ETV Bharat / state

राजा गार्डन: कूड़ाघर के बाहर सड़क पर फैला कूड़ा, बढ़ी लोगों की परेशान

सिविक एजेंसी एमसीडी पर अक्सर काम में लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं. पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में साफ-सफाई की समस्या देखकर ऐसा लगता भी है. राजा गार्डन इलाके में सड़क पर जगह-जगह फैले कूड़े और मलबे के कारण इलाके के लोग उसकी बदबू से परेशान हैं. उनके साथ ही सड़क पर चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.

garbage dumped on road
सड़क पर फैला कूड़ा
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:17 AM IST

नई दिल्ली: कूड़े की समस्या कोई नई नहीं है. शायद ही राजधानी का कोई ऐसा इलाका हो जहां कूड़े की समस्या ना हो. ये हाल तब है जब अधिकतर इलाके में कॉम्पेक्टर वाला कूड़ा घर बन गया है. राजा गार्डन वार्ड के निवासी भी इन दिनों जहां-तहां कूड़ा फैले रहने की समस्या से परेशान हैं. सार्वजनिक जगहों पर फैले कूड़े से लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.

कूड़ाघर के बाहर सड़क पर फैला कूड़ा

कूड़ाघर के पास बिखरा पड़ा है कूड़ा-मलबा

सिविक एजेंसी एमसीडी पर अक्सर काम में लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं. इलाकों में साफ सफाई की समस्या देखकर ऐसा लगता भी है. राजा गार्डन इलाके में सड़क पर जगह-जगह फैले कूड़े और मलबे के कारण इलाके के लोग उसकी बदबू से परेशान हैं.

उनके साथ ही सड़क पर चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां इलाके में कॉम्पेक्टर वाला कूड़ाघर है. उस कूड़ाघर के बाहर कूड़ा और मलबा बिखरा पड़ा है. ये कोई एक जगह नहीं इस राजा गार्डन वार्ड में कई जगह है. इलाके का ये हाल तब है जब स्थानीय निगम पार्षद का घर लगभग 500 मीटर की दूरी पर है, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं है.

मानसून से बढ़ी परेशानी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर फैले कूड़े की ये समस्या कोई एक दिन की नहीं है. बल्कि महीनों से है. हालांकि बीच बीच में एकाध बार सफाई हो भी जाती है. लेकिन अगले दिन फिर समस्या जस की तस है, अब क्योंकि मानसून का आगमन हो गया है और बारिश भी शुरू हो गयी है.

ऐसे में परेशानी और बढ़ जाती है क्योंकि कूड़े और मलबे पर जब पानी पड़ता है. तब जहां पास की कॉलोनी में बदबू से लोग परेशान रहते हैं. वहीं बारिश होने से कूड़ा मलबा सड़क पर फैल जाता है. जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ने के साथ-साथ कूड़े के कारण एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ जाता है.

नई दिल्ली: कूड़े की समस्या कोई नई नहीं है. शायद ही राजधानी का कोई ऐसा इलाका हो जहां कूड़े की समस्या ना हो. ये हाल तब है जब अधिकतर इलाके में कॉम्पेक्टर वाला कूड़ा घर बन गया है. राजा गार्डन वार्ड के निवासी भी इन दिनों जहां-तहां कूड़ा फैले रहने की समस्या से परेशान हैं. सार्वजनिक जगहों पर फैले कूड़े से लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.

कूड़ाघर के बाहर सड़क पर फैला कूड़ा

कूड़ाघर के पास बिखरा पड़ा है कूड़ा-मलबा

सिविक एजेंसी एमसीडी पर अक्सर काम में लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं. इलाकों में साफ सफाई की समस्या देखकर ऐसा लगता भी है. राजा गार्डन इलाके में सड़क पर जगह-जगह फैले कूड़े और मलबे के कारण इलाके के लोग उसकी बदबू से परेशान हैं.

उनके साथ ही सड़क पर चलने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. यहां इलाके में कॉम्पेक्टर वाला कूड़ाघर है. उस कूड़ाघर के बाहर कूड़ा और मलबा बिखरा पड़ा है. ये कोई एक जगह नहीं इस राजा गार्डन वार्ड में कई जगह है. इलाके का ये हाल तब है जब स्थानीय निगम पार्षद का घर लगभग 500 मीटर की दूरी पर है, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं है.

मानसून से बढ़ी परेशानी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर फैले कूड़े की ये समस्या कोई एक दिन की नहीं है. बल्कि महीनों से है. हालांकि बीच बीच में एकाध बार सफाई हो भी जाती है. लेकिन अगले दिन फिर समस्या जस की तस है, अब क्योंकि मानसून का आगमन हो गया है और बारिश भी शुरू हो गयी है.

ऐसे में परेशानी और बढ़ जाती है क्योंकि कूड़े और मलबे पर जब पानी पड़ता है. तब जहां पास की कॉलोनी में बदबू से लोग परेशान रहते हैं. वहीं बारिश होने से कूड़ा मलबा सड़क पर फैल जाता है. जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ने के साथ-साथ कूड़े के कारण एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ जाता है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.