नई दिल्ली: पश्चिम विहार रिंग रोड के किनारे बने कूड़ा घर के बाहर काफी मात्रा में कूड़े का अंबार लगा है, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दिन भर लगा रहता है आवारा पशुओं का हुजूम
यहां कूड़ा घर होने के बावजूद कूड़ा सड़क पर दिखाई दे रहा है, जिसमें रोजाना आवारा पशु बैठे रहते हैं और कई बार वह प्लास्टिक निगल जाते हैं. जिसकी वजह से उनकी जान को भी खतरा बना रहता है. वहीं दूसरी तरफ यहां से गुजरने वाले पैदल यात्री रोजाना कूड़े की बदबू से परेशान होते हैं.
कूड़ा फैलने से आसपास का वातावरण हो रहा है दूषित
कूड़ा घर के बाहर कूड़े का अंबार लगा होने से आस-पास का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है तो दूसरी तरफ दिनभर कूड़ा घर के बाहर आवारा पशुओं का ही हुजूम लगा रहता है जिसके कारण अक्सर सड़क हादसों की संभावना बनी रहती है.
![Garbage dump on Ring Road Paschim Vihar delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-nwd-01-garbagedumpatringroad-vis-dlc10039_08082020235228_0808f_1596910948_481.png)
कई बार शिकायत के बावजूद भी नहीं हुआ समाधान
इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग कई बार संबंधित विभाग को सूचित कर चुके हैं परंतु फिर भी यहां से समय पर कूड़ा नहीं हटवाया जाता, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है.