ETV Bharat / state

Theft Busted in Delhi: ई रिक्शा से बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

हरि नगर चौकी पुलिस ने ई रिक्शा की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को भी ढूंढ रही है.

बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़
बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के हरी नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सिर्फ ई-रिक्शा को टारगेट किया करते थे. जानकारी के अनुसार ये चोर ई रिक्शा की बैटरी चुराया करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चुराई हुई बैटरी भी बरामद की है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले घर के बाहर ई रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसकी बैटरी चोरी होने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. डीसीपी ने बताया कि ऐसी शिकायत पुलिस को पहले भी मिल चुकी थी, इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिन के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विकास और हेड कांस्टेबल दीपक की एक टीम बनाई गई.

फिर पुलिस टीम द्वारा रिक्शा से बैटरी चोरी होने के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया. इस दौरान एक फुटेज में यह दिखा कि दो व्यक्ति बैटरी ले जाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट के माध्यम से चोर गिरोह तक जा पहुंची और दो चोर विकास उर्फ विकी और इसका दूसरा साथी करण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से हरी नगर इलाके का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः अंतरराज्यीय लिफाफा गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश: पूछताछ के दौरान उन्होंने ई रिक्शा की बैटरी चोरी की बात कबूल कर ली और पुलिस को उनके कब्जे से अलग-अलग ई-रिक्शा से चुराई गई 4 बैटरी भी मिली. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ ई रिक्शा की बैटरी चुराते थे और उस बैटरी को कबाड़ी को बेच दिया करते थे. पुलिस इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को भी ढूंढ रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास पर पहले से दिल्ली के थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Two Snatchers Arrested: दिल्ली में दो कुख्यात झपटमारों को किया गया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: वेस्ट जिले के हरी नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सिर्फ ई-रिक्शा को टारगेट किया करते थे. जानकारी के अनुसार ये चोर ई रिक्शा की बैटरी चुराया करते थे. पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से चुराई हुई बैटरी भी बरामद की है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले घर के बाहर ई रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसकी बैटरी चोरी होने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. डीसीपी ने बताया कि ऐसी शिकायत पुलिस को पहले भी मिल चुकी थी, इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिन के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विकास और हेड कांस्टेबल दीपक की एक टीम बनाई गई.

फिर पुलिस टीम द्वारा रिक्शा से बैटरी चोरी होने के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया गया. इस दौरान एक फुटेज में यह दिखा कि दो व्यक्ति बैटरी ले जाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट के माध्यम से चोर गिरोह तक जा पहुंची और दो चोर विकास उर्फ विकी और इसका दूसरा साथी करण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से हरी नगर इलाके का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः अंतरराज्यीय लिफाफा गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश: पूछताछ के दौरान उन्होंने ई रिक्शा की बैटरी चोरी की बात कबूल कर ली और पुलिस को उनके कब्जे से अलग-अलग ई-रिक्शा से चुराई गई 4 बैटरी भी मिली. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ ई रिक्शा की बैटरी चुराते थे और उस बैटरी को कबाड़ी को बेच दिया करते थे. पुलिस इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को भी ढूंढ रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास पर पहले से दिल्ली के थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Two Snatchers Arrested: दिल्ली में दो कुख्यात झपटमारों को किया गया गिरफ्तार, कई मामलों में हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.