नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में आग लगने की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है. अब टैगोर गार्डन के एक रेस्टोरेंट मित्रों कबाब में अचानक आग लग हुई. जिसमें पूरा रेस्टोरेंट देखते-देखते जल गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब रेस्टोरेंट बंद था.
फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के मालिक ने सुबह 3:30 बजे के करीब रेस्टोरेंट बंद किया और घर चले गए. लेकिन लगभग डेढ़ घंटे बाद पांच बजे सुबह के करीब अचानक उन्हें रेस्टोरेंट में आग लगने की जानकारी मिली. दरअसल रेस्टोरेंट के बाहर जो सीसीटीवी कैमरा लगाया था उसका नेटवर्क मोबाइल में भी था और उन्हें आग लगने की घटना सीसीटीवी से ही पता चली. जिसके फौरन बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड की तकरीबन 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:-NH-17 पर दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में सात की मौत, 20 घायल
इस रेस्टोरेंट को लॉकडाउन के बाद लगभग 2 महीने पहले ही खोला गया था. जानकारी के अनुसार नए साल की बुकिंग भी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग मीटर बॉक्स में शार्ट सर्किट के बाद लगी.