ETV Bharat / state

दिल्ली के सुभाष नगर स्थित पार्किंग में लगी आग, 25 कारें जलकर खाक, आरोपी हिरासत में - दिल्ली की ताजा खबर

दिल्ली के सुभाष नगर स्थित पार्किंग में आग लगने की घटना सामने आई (fire broke out in parking in subhash nagar). इसमें 25 कारें जलकर राख हो गई हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

fire broke out in parking in subhash nagar
fire broke out in parking in subhash nagar
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 10:54 PM IST

पार्किंग में आग लगने से 25 कारें जलकर खाक.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर स्थित एमसीडी की पार्किंग में सोमवार को भीषण आग लग (fire broke out in parking in subhash nagar) गई. हादसे में 25 कारें जलकर राख हो गईं. फिलहाल आग की वजह बेसमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लगाए गए चार्जिंग प्वाइंट के साथ-साथ दो लोगों के बीच के झगड़े की वजह भी मानी जा रही है.

एमसीडी पार्किंग में सैकड़ों गाड़ियां बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक खड़ी होती हैं. सोमवार तड़के लगी आग के बारे में लोगों को तब पता चला, जब वह अपनी गाड़ियों को लेकर दफ्तर के लिए जाने के लिए पहुंचे. पहले एक-दो लोग आए फिर धीरे-धीरे यह बात और लोगों तक पहुंची. जानकारी के अनुसार आग बेसमेंट से शुरू हुई थी. गनीमत रही कि मौके पर फायर की टीम ने आकर आग पर काबू पाया और आग ऊपर के दूसरे फ्लोर तक नहीं पहुंची, जहां काफी संख्या में करें खड़ी थीं. लोगों को जैसे-जैसे इस घटना की जानकारी मिल रही थी वह अपनी गाड़ियों का पता लगाने आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: जहांगीरपुरी में कारोबारी से 4 लाख रुपये की लूट का वीडियो आया सामने

जिन लोगों की गाड़ियां जली उनका साफ तौर पर कहना है कि यहां पूरी तरह से लापरवाही होती है. आसपास के इलाके के लोगों के लिए जो एमसीडी की पार्किंग बनाई गई थी उन्हें आसानी से कार पार्क करने को नहीं मिलता है, लेकिन बाहर की गाड़ियों को अधिक पैसे लेकर खड़ी करती है, जिसके लिए एमसीडी और स्थानीय जनप्रतिनिधि साफ तौर पर जिम्मेदार हैं. लोगों को कहना है कि आग लगने के सूचना तक एमसीडी कर्मचारी नहीं देते हैं लेकिन पैसे लेने के लिए महीने के अंत में फोन कर देते हैं.

वहीं इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान ने बताया कि इस पार्किंग में कार खड़ी करने वाले ईशान नाम के व्यक्ति से उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी थी जिसका बदला लेने के लिए उसने उसकी कार में आग लगाई थी. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने जानकारी दी कि वारदात वाली सुबह साढ़े 4 बजे के करीब आरोपी यश अरोरा अपनी होंडा कार से आया और पार्किंग की बेसमेंट में जाकर उसने ईशान की अर्टिगा कार में कुछ केमिकल डालकर आग लगा दी. फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और पता लागाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ईशान से दुश्मनी की क्या वजह थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई में अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, दो डीटीसी ड्राइवरों की मौत

पार्किंग में आग लगने से 25 कारें जलकर खाक.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर स्थित एमसीडी की पार्किंग में सोमवार को भीषण आग लग (fire broke out in parking in subhash nagar) गई. हादसे में 25 कारें जलकर राख हो गईं. फिलहाल आग की वजह बेसमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लगाए गए चार्जिंग प्वाइंट के साथ-साथ दो लोगों के बीच के झगड़े की वजह भी मानी जा रही है.

एमसीडी पार्किंग में सैकड़ों गाड़ियां बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक खड़ी होती हैं. सोमवार तड़के लगी आग के बारे में लोगों को तब पता चला, जब वह अपनी गाड़ियों को लेकर दफ्तर के लिए जाने के लिए पहुंचे. पहले एक-दो लोग आए फिर धीरे-धीरे यह बात और लोगों तक पहुंची. जानकारी के अनुसार आग बेसमेंट से शुरू हुई थी. गनीमत रही कि मौके पर फायर की टीम ने आकर आग पर काबू पाया और आग ऊपर के दूसरे फ्लोर तक नहीं पहुंची, जहां काफी संख्या में करें खड़ी थीं. लोगों को जैसे-जैसे इस घटना की जानकारी मिल रही थी वह अपनी गाड़ियों का पता लगाने आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: जहांगीरपुरी में कारोबारी से 4 लाख रुपये की लूट का वीडियो आया सामने

जिन लोगों की गाड़ियां जली उनका साफ तौर पर कहना है कि यहां पूरी तरह से लापरवाही होती है. आसपास के इलाके के लोगों के लिए जो एमसीडी की पार्किंग बनाई गई थी उन्हें आसानी से कार पार्क करने को नहीं मिलता है, लेकिन बाहर की गाड़ियों को अधिक पैसे लेकर खड़ी करती है, जिसके लिए एमसीडी और स्थानीय जनप्रतिनिधि साफ तौर पर जिम्मेदार हैं. लोगों को कहना है कि आग लगने के सूचना तक एमसीडी कर्मचारी नहीं देते हैं लेकिन पैसे लेने के लिए महीने के अंत में फोन कर देते हैं.

वहीं इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान ने बताया कि इस पार्किंग में कार खड़ी करने वाले ईशान नाम के व्यक्ति से उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी थी जिसका बदला लेने के लिए उसने उसकी कार में आग लगाई थी. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने जानकारी दी कि वारदात वाली सुबह साढ़े 4 बजे के करीब आरोपी यश अरोरा अपनी होंडा कार से आया और पार्किंग की बेसमेंट में जाकर उसने ईशान की अर्टिगा कार में कुछ केमिकल डालकर आग लगा दी. फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और पता लागाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ईशान से दुश्मनी की क्या वजह थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई में अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, दो डीटीसी ड्राइवरों की मौत

Last Updated : Dec 26, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.