नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.
लोगों ने बताया कि आग फैक्ट्री में तेजी से फैली क्योंकि वहां लकड़ी का सामान और केमिकल मौजूद था. घटना करीब शाम 6 बजे घटी. जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त फैक्ट्री में लकड़ी के सामान में पॉलिश का काम किया जा रहा था. फिलहाल घटनास्थल पर कूलिंग का काम किया जा रहा है. गनीमत रही कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोग बार बारी कर सुरक्षित बाहर निकल आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं पास ही में कीर्ति नगर फायर स्टेशन होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय से मौके पर पहुंच गई. आग बुझाने के लिए अन्य फायर स्टेशनों से भी फायर टेंडर को बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें-Delhi Fire: करावल नगर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, महिला सहित दो घायल
इससे पहले करावल नगर की तीन दुकानों में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में लाखों रुपये के माल का नुकसान हुआ था. बताया गया कि इन दुकानों में अवैध रूप से पेट्रोल और सिलेंडर भरा जाता था. इसमें एक महिला और एक पुरुष भी घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः फैक्ट्री की 3 इकाइयों में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू