नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस के तमाम सुरक्षा दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा घटना शनिवार शाम की है, जहां वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में एक महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गईं. वारदात डॉक्टर के क्लीनिक के पास हुई.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. महिला की पहचान संगी भुटिया के रूप में हुई, जिनकी उम्र 40 वर्ष बताई गई. पुलिस के अनुसार उन पर चाकू से कई वार किए गए, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लूटपाट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है और हमला करने की वजहों का भी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस की कई टीम आरोपियों की धरपकड़ में लगाई गई. उनके अनुसार घायल डॉक्टर इलाके में ही एक क्लीनिक चलाती है और टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर पर वह रहती हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की. साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चेक कर रही है, ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके. पुलिस मामले के सभी एंगल पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-Crime In Ghaziabad: स्कूल में लड़की को चाकू मारने की फैली झूठी अफवाह, परिजन पहुंच गए स्कूल
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: दिल्ली पुलिस ने दो वांटेड आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक कराते थें मुहैया