नई दिल्ली: द्वारका के भरत विहार में तड़के कई लोगों की जान बाल बाल बची. यहां एक अवैध बिल्डिंग के निर्माण में लगी हुई लोहे की पैड़ ऊपर से नीचे आ गिरी. इस हादसे में कई लोगों को चोटें भी आईं है.
बाहरी दीवारों पर पलस्तर करने के लिए बड़ी-बड़ी लोहे की रॉड का ढांचा तैयार किया गया था, जिस पर काम हो रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक शेटरिंग को सही से नहीं बांधा गया था और बारिश के कारण पूरे लोहे की रॉड और स्ट्रक्चर बगल में रह रहे लोगों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में कई लोगों को हल्की चोटें आईं, तो 5 लोग इसमें ज्यादा घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि पुलिस अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई की बात कह रही है.