ETV Bharat / state

राजा गार्डन पार्क में उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियां, MCD बनी मूकदर्शक!

राजा गार्डन वार्ड में कई पार्क बदहाल हैं कहीं गंदगी का ढेर तो कहीं जंगल से लोग परेशान हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने एमसीडी के साथ-साथ स्थानीय पार्षद को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों को कहना है कि एमसीडी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Dunk of dirt in Park of Raja Garden ward najafgarh
राजा गार्डन पार्क में उगी बड़ी बड़ी झाड़िया
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के राजा गार्डन वार्ड के पार्क की हालत बदहाल बनी हुई है, पार्क में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. साथ ही हर जगह कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा है. पार्क की सफाई ना होने के कारण झाड़ियां काफी बड़ी हो गई हैं. जिसकी वजह से लोगों को सांप और कीड़े का डर हमेशा बना हुआ है.

राजा गार्डन पार्क में उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां

बता दे कि लॉकडाउन के कारण पार्कों में सफाई नहीं हो पा रही थी. लेकिन अनलॉक में सब कुछ खुल गया है जिसके बावजूद एमसीडी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोग एमसीडी के साथ साथ स्थानीय पार्षद पर भी आरोप लगा रहे हैं.

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

लोगों का कहना है कि किसी पार्क में बड़ी-बड़ी झाड़ियां है तो किसी में घास तक नहीं है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग पार्क में जाने से डर रहे हैं. ऊपर से जहां तहां कूड़ा पड़ा है, ये हाल तब है जब पार्क के ठीक सामने लड़कियों का स्कूल है ये अलग बात है कि अभी स्कूल बंद है.

एमसीडी है लापरवाह

ऐसा एक नही बल्कि कई पार्क हैं, जिसकी हालात सही नहीं है. ईटीवी भारत ने इसी वार्ड के और पार्क की बदहाली दिखाई थी. जिसमें गाय बैठी थी साथ ही पार्क में कपड़े भी सूख रहे थे. तो सवाल है ऐसे में बच्चे खेले कहां और लोग सैर भी कैसे करें ये बड़ा सवाल है.

नई दिल्ली: राजधानी के राजा गार्डन वार्ड के पार्क की हालत बदहाल बनी हुई है, पार्क में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. साथ ही हर जगह कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा है. पार्क की सफाई ना होने के कारण झाड़ियां काफी बड़ी हो गई हैं. जिसकी वजह से लोगों को सांप और कीड़े का डर हमेशा बना हुआ है.

राजा गार्डन पार्क में उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां

बता दे कि लॉकडाउन के कारण पार्कों में सफाई नहीं हो पा रही थी. लेकिन अनलॉक में सब कुछ खुल गया है जिसके बावजूद एमसीडी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोग एमसीडी के साथ साथ स्थानीय पार्षद पर भी आरोप लगा रहे हैं.

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

लोगों का कहना है कि किसी पार्क में बड़ी-बड़ी झाड़ियां है तो किसी में घास तक नहीं है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग पार्क में जाने से डर रहे हैं. ऊपर से जहां तहां कूड़ा पड़ा है, ये हाल तब है जब पार्क के ठीक सामने लड़कियों का स्कूल है ये अलग बात है कि अभी स्कूल बंद है.

एमसीडी है लापरवाह

ऐसा एक नही बल्कि कई पार्क हैं, जिसकी हालात सही नहीं है. ईटीवी भारत ने इसी वार्ड के और पार्क की बदहाली दिखाई थी. जिसमें गाय बैठी थी साथ ही पार्क में कपड़े भी सूख रहे थे. तो सवाल है ऐसे में बच्चे खेले कहां और लोग सैर भी कैसे करें ये बड़ा सवाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.