नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह से छाया घने कोहरे सिर्फ रोड यातायात को ही नहीं हवाई यातायात पर भी असर डाल रहा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जीरो विजिबिलिटी के चलते कई फ्लाइटों के रूटों को डायवर्ट किया गया. वहीं कुछ फ्लाइटों ने देरी से ऊडा़न भरी. इतना ही नहीं एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियां धीमी गति से चलती दिखाई दी.
कई फ्लाइट रद्द और हुई डायवर्ट
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 40 फ्लाइट रद्द कर दी गई है. और 21 फ़्लइटों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं 300 फ्लाइटें डिले है.
कोहरे के कारण बंद हो सकता है रनवे
इतने घने कोहरे से एयरपोर्ट ट्रैफिक काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. अगर ऐसे ही कोहरा पड़ता रहा तो यकीनन रनवे को बंद करना पड़ सकता है.
पिछले शनिवार का हाल
पिछले शनिवार यानी की 22 दिसंबर को धुंध के कारण 50 से ज्यादा फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया. 10 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल भी हुई थी.
फ्लाइट्स पर बुरा असर
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कोहरे का सबसे बड़ा असर डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक पर पड़ रहा है. इस कारण देश के विभिन्न शहरों से दिल्ली आने वाली करीब 150 फ्लाइट्स और टेक ऑफ होने वाली 120 फ्लाइट डिले हुईं. इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी बड़ा असर पड़ा.
एयर ट्रैफिक बाधित होने की संभावना
एयरपोर्ट मौसम विभाग अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में कोहरा पड़ने और ओले गिरने के हालात बन रहे है ऐसे में जाहिर है कि एयरपोर्ट ट्रैफिक काफी बाधित हो सकता है.