ETV Bharat / state

Drug Peddlers Arrested:दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर, 22 किलो ड्रग्स बरामद - Drug peddler arrested by Delhi Police

वेस्ट जिले की नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से 22 किलो ड्र्ग बरामद किया गया है.

नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर
नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:51 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने इंटर स्टेट ड्रग पेडलर को पकड़ा है. ड्रग पेडलर के कब्जे से 12 लाख रुपए का ड्रग्स भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

22 किग्रा ड्रग्स के साथ पेडलर गिरफ्तार: डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 22 फरवरी को नारकोटिक्स टीम को एक विशिष्ट जानकारी मिली थी कि एक ड्रग पेडलर आंध्र प्रदेश से मारिजुआना लेकर राजौरी गार्डन इलाके के शिवाजी कॉलेज के पास किसी को इसकी खेप देने आने वाला है. सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी जगवीर सिंह और नारकोटिक्स स्क्वाड के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई राजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल लेखराज, हेड कांस्टेबल विजय और हेड कांस्टेबल अभय को शामिल किया गया.

ऑपरेशन सेल और नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने सूचना वाली जगह पर पूरी रणनीति के साथ जाल बिछाया और मौके पर पहुंचे ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान रघुवीर नगर इलाके के रहने वाले कन्हैया के रूप में हुई. पुलिस ने जब उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग को खोला, तो उसमें लगभग 22 किलो ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपए हैं.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर नगर में गश्त के दौरान दो चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी, पिस्तौल और कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं ड्रग्स पैडलर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह इस धंधे में पिछले डेढ़ साल से है. वह ये ड्रग्स आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से ट्रेन के रास्ते दिल्ली लाया करता था और यहां जरूरत के हिसाब से अलग-अलग इलाके में अलग-अलग लोगों को सप्लाई किया करता था. फिलहाल टीम इस धंधे में शामिल लोगों से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा कर रही है और आरोपी से इस बात का भी पता लगा रही है कि अब तक उसने किस किस इलाके में किस-किस व्यक्ति को कितना ड्रग्स सप्लाई किया है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके.

ये भी पढ़ें: नौकरानी ने साथियों के साथ मिलकर डाली डकैती, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने इंटर स्टेट ड्रग पेडलर को पकड़ा है. ड्रग पेडलर के कब्जे से 12 लाख रुपए का ड्रग्स भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

22 किग्रा ड्रग्स के साथ पेडलर गिरफ्तार: डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 22 फरवरी को नारकोटिक्स टीम को एक विशिष्ट जानकारी मिली थी कि एक ड्रग पेडलर आंध्र प्रदेश से मारिजुआना लेकर राजौरी गार्डन इलाके के शिवाजी कॉलेज के पास किसी को इसकी खेप देने आने वाला है. सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी जगवीर सिंह और नारकोटिक्स स्क्वाड के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई राजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल लेखराज, हेड कांस्टेबल विजय और हेड कांस्टेबल अभय को शामिल किया गया.

ऑपरेशन सेल और नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने सूचना वाली जगह पर पूरी रणनीति के साथ जाल बिछाया और मौके पर पहुंचे ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान रघुवीर नगर इलाके के रहने वाले कन्हैया के रूप में हुई. पुलिस ने जब उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग को खोला, तो उसमें लगभग 22 किलो ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपए हैं.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर नगर में गश्त के दौरान दो चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी, पिस्तौल और कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं ड्रग्स पैडलर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह इस धंधे में पिछले डेढ़ साल से है. वह ये ड्रग्स आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से ट्रेन के रास्ते दिल्ली लाया करता था और यहां जरूरत के हिसाब से अलग-अलग इलाके में अलग-अलग लोगों को सप्लाई किया करता था. फिलहाल टीम इस धंधे में शामिल लोगों से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा कर रही है और आरोपी से इस बात का भी पता लगा रही है कि अब तक उसने किस किस इलाके में किस-किस व्यक्ति को कितना ड्रग्स सप्लाई किया है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके.

ये भी पढ़ें: नौकरानी ने साथियों के साथ मिलकर डाली डकैती, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.