नई दिल्ली: दिल्ली के जनकपुरी स्थित दिल्ली हाट में रविवार को इंडियन दिव्यांग टैलेंट अप नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे चिल्ड्रेंस हॉबीज एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया. इसमें दिल्ली, मध्यप्रदेश और हरियाणा के सफल दिव्यांग मॉडल्स ने हिस्सा लिया.
मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले सफल दिव्यांग मॉडल और ह्वील चेयर क्रिकेटर दीपक शर्मा ने कहा कि अपने जीवन से कभी निराश नहीं होना चाहिए. बुंदेलखंड के रहने वाले रमेश बंसल ने बताया कि वह एक दिव्यांग मॉडल हैं. वह अब तक मॉडलिंग के 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. 2019 में उन्होंने नॉर्मल मॉडल्स को पीछे छोड़ते हुए द्वितीय विजेता का खिताब हासिल किया था. उन्होंने 2023 में भी एक पुरस्कार हासिल किया है. रमेश ने बताया कि जयपुर में दिव्यांगों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (NGO) से जुड़ने के बाद उन्होंने अपने सपनों को साकार किया है.
ये भी पढ़ें: Summer Action Plan: CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण
कार्यक्रम की आयोजनकर्ता भावना शर्मा ने बताया कि 2019 में कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी संस्था का पंजीकरण कराया था. उसके बाद से वह दिव्यागों के लिए लगातार काम कर रहीं हैं. भावना खुद एक दिव्यांग हैं. उनका कहना है कि दिव्यांग भी सामान्य इंसानों की तरह होते हैं, जो सब-कुछ कर सकते हैं.
ग्वालियर के रहने वाले अरविंद रजक ने अपनी कलाबाजियों से दर्शकों का मन मोह लिया. रजक 2019 में आर्म रेसलिंग के लिए सिल्वर मैडलिस्ट हैं. इसके अलावा वह मॉडलिंग भी करते हैं. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान शैलेन्द्र यादव ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि आगामी 4 मई से दिल्ली के तालकटोरा सटेडियम में दिव्यांग क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा.
अपनी खूबसूरती से आम महिलाओं को पीछे छोड़ने वाली लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि वह बीते दो साल से मॉडलिंग कर रही हैं. साथ ही वह दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रेसेप्सनिस्ट का काम भी करती हैं. कार्यक्रम में आए सभी दिव्यांग प्रतिभागियों ने ह्वील चेयर राउंड और मॉडलिंग के रूप में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. रैंप वॉक के दौरान प्रतिभागियों ने हॉल में बैठे तमाम दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की आयोजनकर्ता भावना ने कहा कि कोई भी खामी किसी व्यक्ति को वो सब कुछ हासिल करने से नहीं रोक सकती, जिसे हासिल करना उसके जीवन का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिद्धू और हरीश रावत, BJP पर साधा निशाना