ETV Bharat / state

घर में पानी नहीं आया तो छोड़ गई पत्नी, पति ने पुलिस से मांगी मदद

पानी की किल्लत (water shortage) दिल्लीवासियों (Delhiites) के लिए नई नहीं है, लेकिन इस समस्या के कारण पति-पत्नी को अलग रहना पड़े तो मामला गंभीर हो जाता है. ख्याला इलाके में पानी की किल्लत (Water crisis in Khyala) और बेरोजगारी के कारण एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को न सिर्फ मायके भेजना पड़ा बल्कि 100 नंबर ( call 100) पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी.

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:22 PM IST

Delhi  woman left her husband due to Water crisis in house man complained to the police
पानी की किल्लत

नई दिल्ली: घर में पानी नहीं आना या गंदा पानी आना बड़ी समस्या है, लेकिन क्या आप सोच भी सकते हैं कि इस पानी के कारण ख्याला (Khyala) में रहने वाले दंपती को अलग-अलग रहना पड़ रहा है. पानी के कारण दोनों इतने परेशान हो गए कि इन्होंने दो दिन पहले 100 नंबर (Call 100 number) पर कॉल करके पुलिस (police) से मदद मांगी और पुलिस को ये भी बताया कि इसी वजह से उसकी पत्नी मायके चली गई है.

जब तक पानी नहीं आएगा पत्नी मायके में रहेगी

हालांकि बातचीत में बिशन ने कहा कि उनकी पत्नी और उन्होंने पानी की परेशानी देखते हुए तय किया कि जब तक पानी सही नहीं हो जाता तब तक बच्चों के साथ वे मायके में रहेंगी. हालात ठीक होने पर वापस आ जाएंगी.

घर में पानी नहीं आया तो बच्चों को लेकर मायके गई पत्नी

ये भी पढ़ेंः छतरपुर : मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान, खरीद रहे प्राइवेट टैंकर

बिशन का कहना है पानी की दिक्कत के साथ-साथ बेरोजगारी से भी वे परेशान हैं. उनका कहना है कि जल बोर्ड (Delhi water Board) से कई बार शिकायत के बावजूद समस्या खत्म नहीं हुई है.

पानी और बेरोजगारी बनी मुसीबत
पानी के लिए बिशन पूरी तरह से टैंकर पर निर्भर हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा. उनका ये भी कहना है कि जल बोर्ड (Delhi water Board) ने उनके घर का कनेक्शन काटा नहीं था बल्कि लाइन ठीक करने की कोशिश की गई थी. अब बिशन बस इस कोशिश में जुटे हैं कि एक तो रोजगार मिल जाए और दूसरा साफ पानी आना शुरू हो तो पत्नी बच्चे वापस आ जाए.

ये भी पढ़ेंःआनंद पर्वत में पानी संकट, समाधान नहीं होने पर BJP निकलेगी मटका यात्रा- जय प्रकाश

नई दिल्ली: घर में पानी नहीं आना या गंदा पानी आना बड़ी समस्या है, लेकिन क्या आप सोच भी सकते हैं कि इस पानी के कारण ख्याला (Khyala) में रहने वाले दंपती को अलग-अलग रहना पड़ रहा है. पानी के कारण दोनों इतने परेशान हो गए कि इन्होंने दो दिन पहले 100 नंबर (Call 100 number) पर कॉल करके पुलिस (police) से मदद मांगी और पुलिस को ये भी बताया कि इसी वजह से उसकी पत्नी मायके चली गई है.

जब तक पानी नहीं आएगा पत्नी मायके में रहेगी

हालांकि बातचीत में बिशन ने कहा कि उनकी पत्नी और उन्होंने पानी की परेशानी देखते हुए तय किया कि जब तक पानी सही नहीं हो जाता तब तक बच्चों के साथ वे मायके में रहेंगी. हालात ठीक होने पर वापस आ जाएंगी.

घर में पानी नहीं आया तो बच्चों को लेकर मायके गई पत्नी

ये भी पढ़ेंः छतरपुर : मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान, खरीद रहे प्राइवेट टैंकर

बिशन का कहना है पानी की दिक्कत के साथ-साथ बेरोजगारी से भी वे परेशान हैं. उनका कहना है कि जल बोर्ड (Delhi water Board) से कई बार शिकायत के बावजूद समस्या खत्म नहीं हुई है.

पानी और बेरोजगारी बनी मुसीबत
पानी के लिए बिशन पूरी तरह से टैंकर पर निर्भर हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा. उनका ये भी कहना है कि जल बोर्ड (Delhi water Board) ने उनके घर का कनेक्शन काटा नहीं था बल्कि लाइन ठीक करने की कोशिश की गई थी. अब बिशन बस इस कोशिश में जुटे हैं कि एक तो रोजगार मिल जाए और दूसरा साफ पानी आना शुरू हो तो पत्नी बच्चे वापस आ जाए.

ये भी पढ़ेंःआनंद पर्वत में पानी संकट, समाधान नहीं होने पर BJP निकलेगी मटका यात्रा- जय प्रकाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.