नई दिल्लीः कोरोना महामारी की तीसरी लहर के गहराते खतरे के बीच किशोरों का सोमवार से टीकाकरण शुरू हो गया है. सबसे पहले 15-18 वर्ष आयु वर्ग को टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली के वैक्सीन सेटरों पर बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
बच्चों के इस आयु वर्ग के लिए सिर्फ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया था कि बच्चों पर उसकी वैक्सीन व्यस्कों की तुलना में ज्यादा प्रभावी पाई गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वैक्सीन मिक्सिंग से बचने के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा है. सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की जिस तरह से शुरुआत की गई है, उससे यही लगता है कि तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने में सरकार का यह कदम अच्छा साबित हो सकता है. इस अभियान में बच्चे और उनके परिजनों में उत्साह देखते ही बन रहा है.