ETV Bharat / state

व्यापारी के साथ रेहड़ी पटरी वालों ने की मारपीट, व्यापारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

उत्तम नगर इलाके में बीती रात रेहड़ी पटरी वालों द्वारा मारपीट और दुकान में लूटपाट की घटना के विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंद कर, मार्च निकाला. इस बीच दिल्ली पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए.

Traders protest in Milap Nagar Market
मिलाप नगर मार्किट में व्यापारियों का विरोध
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में बीती रात रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा मारपीट और दुकान में लूटपाट की घटना के विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंद कर, मार्च निकाला. इस बीच दिल्ली पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए.

झगड़े के बाद सड़क पर व्यापारी

बीती रात मिलाप नगर मार्किट के एक दुकानदार ने जब दुकान के आगे लगाने वाले रेहड़ी वाले को हटने कहा, तो उसे गुस्सा आया और कुछ देर बाद रेहड़ीवाले ने दुकान में घुसकर ना सिर्फ दुकानदार से मारपीट की, बल्कि दुकानदार का आरोप है कि गल्ला भी लूट लिया. इसके विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने मार्केट बंद कर, स्थानीय पुलिस और रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ मार्च निकाला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिंदापुर थाने की पुलिस और आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मार्च समाप्त हुआ.

व्यापारी के साथ रेहड़ी पटरी वालों ने की मारपीट

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद की तनु संस्कृत श्लोक गायन में देश भर में प्रथम, पिता हैं भट्ठा मजदूर

'पुलिस और एमसीडी जिम्मेदार'

मार्केट के प्रधान का कहना है कि रेहड़ी वाले पिछले कुछ समय से इतने बढ़ गए हैं कि कुछ पता ही नहीं चला. उनका कहना है कि रेहड़ीवालों से किसी को परेशानी नहीं है, लेकिन दुकान के आगे रेहड़ी खड़ी कर, दुकानदारी खराब करेंगे और जब रेहड़ी हटाने को कहें तो मारपीट करेंगे, तो ये बात बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस और एमसीडी दोषी हैं.

Traders protest in Milap Nagar Market
मिलाप नगर मार्किट में व्यापारियों का विरोध

नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में बीती रात रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा मारपीट और दुकान में लूटपाट की घटना के विरोध में व्यापारियों ने दुकान बंद कर, मार्च निकाला. इस बीच दिल्ली पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुए.

झगड़े के बाद सड़क पर व्यापारी

बीती रात मिलाप नगर मार्किट के एक दुकानदार ने जब दुकान के आगे लगाने वाले रेहड़ी वाले को हटने कहा, तो उसे गुस्सा आया और कुछ देर बाद रेहड़ीवाले ने दुकान में घुसकर ना सिर्फ दुकानदार से मारपीट की, बल्कि दुकानदार का आरोप है कि गल्ला भी लूट लिया. इसके विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने मार्केट बंद कर, स्थानीय पुलिस और रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ मार्च निकाला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिंदापुर थाने की पुलिस और आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मार्च समाप्त हुआ.

व्यापारी के साथ रेहड़ी पटरी वालों ने की मारपीट

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद की तनु संस्कृत श्लोक गायन में देश भर में प्रथम, पिता हैं भट्ठा मजदूर

'पुलिस और एमसीडी जिम्मेदार'

मार्केट के प्रधान का कहना है कि रेहड़ी वाले पिछले कुछ समय से इतने बढ़ गए हैं कि कुछ पता ही नहीं चला. उनका कहना है कि रेहड़ीवालों से किसी को परेशानी नहीं है, लेकिन दुकान के आगे रेहड़ी खड़ी कर, दुकानदारी खराब करेंगे और जब रेहड़ी हटाने को कहें तो मारपीट करेंगे, तो ये बात बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस और एमसीडी दोषी हैं.

Traders protest in Milap Nagar Market
मिलाप नगर मार्किट में व्यापारियों का विरोध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.