ETV Bharat / state

MCD के खिलाफ सदर बाजार के व्यापारियों का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला - सदर बाजार में सीलिंग की कार्रवाई बंद करने की मांग

सदर बाजार में दुकानों को सील हुए 40 दिन हो गए. इसके मद्देनजर एमसीडी के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द उनकी दुकानों को डी सील किया जाए.

व्यापारियों का प्रदर्शन
व्यापारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मेयर बनते ही फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे अब पूरा करें. उन्होंने कहा था राजधानी में कोई भी सीलिंग नहीं होगी और जिन दुकानों को सील किया गया है उनकी दुकानों को भी डी सील किया जाएगा. अब दिल्ली में उन्हीं की पार्टी की मेयर शैली ओबरॉय बन गई है. ऐसे में व्यापारियों को दुकानों को डी सील कर यह पहला तोहफा दें.

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि सदर बाजार में दुकानों को सील हुए 40 दिन हो गए हैं. हर दिन व्यापारी धरना प्रदर्शन के साथ-साथ नेताओं और अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. सदर बाजार पूरी तरह से कमर्शियल मार्केट है, मगर कोई भी अधिकारी इसको सुनने के लिए तैयार नहीं है, इसको लेकर अब व्यापारियों में दिन-प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है.

MCD के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन: इससे पहले 14 फरवरी को परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारियों ने जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एमसीडी के खिलाफ बैनर के साथ गले में ताला लटका कर और थाली बजाकर एमसीडी हाय हाय, सीलिंग की कार्रवाई बंद करो, जैसे नारे लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें: Shelly Won mayor Election: शैली ओबेरॉय बोलीं- केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करूंगी

प्रदर्शन के समय चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव, फेस्टा के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र, वाइस चेयरमैन राज कुमार सपरा, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता बीएल अग्रवाल समेत कई पीड़ित व्यापारी जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए थे और दिल्ली नगर निगम और सीलिंग के खिलाफ अपने विचार रखें.

ये भी पढ़ें: Delhi New Mayor shelly oberoi: जानिए, दिल्ली की नई मेयर शैली ओबरॉय के बारे में

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मेयर बनते ही फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे अब पूरा करें. उन्होंने कहा था राजधानी में कोई भी सीलिंग नहीं होगी और जिन दुकानों को सील किया गया है उनकी दुकानों को भी डी सील किया जाएगा. अब दिल्ली में उन्हीं की पार्टी की मेयर शैली ओबरॉय बन गई है. ऐसे में व्यापारियों को दुकानों को डी सील कर यह पहला तोहफा दें.

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि सदर बाजार में दुकानों को सील हुए 40 दिन हो गए हैं. हर दिन व्यापारी धरना प्रदर्शन के साथ-साथ नेताओं और अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. सदर बाजार पूरी तरह से कमर्शियल मार्केट है, मगर कोई भी अधिकारी इसको सुनने के लिए तैयार नहीं है, इसको लेकर अब व्यापारियों में दिन-प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है.

MCD के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन: इससे पहले 14 फरवरी को परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारियों ने जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एमसीडी के खिलाफ बैनर के साथ गले में ताला लटका कर और थाली बजाकर एमसीडी हाय हाय, सीलिंग की कार्रवाई बंद करो, जैसे नारे लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें: Shelly Won mayor Election: शैली ओबेरॉय बोलीं- केजरीवाल की 10 गारंटी को पूरा करूंगी

प्रदर्शन के समय चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव, फेस्टा के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र, वाइस चेयरमैन राज कुमार सपरा, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता बीएल अग्रवाल समेत कई पीड़ित व्यापारी जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए थे और दिल्ली नगर निगम और सीलिंग के खिलाफ अपने विचार रखें.

ये भी पढ़ें: Delhi New Mayor shelly oberoi: जानिए, दिल्ली की नई मेयर शैली ओबरॉय के बारे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.