ETV Bharat / state

ठंड-कोहरे से सड़कें हुईं सुनसान, घर में कैद होने को मजबूर लोग!

दिल्ली में ठंड़ और कोहरे की वजह से सड़कें सुनसान हो गई हैं. लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है. वहीं स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चे इतनी ठण्ड में सुबह-सुबह पढ़ने के लिए जाते दिखाई दे रहे है.

delhi Roads are deserted due to cold and fog
ठंड़ में सुनसान रोड
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं. बढ़ते कोहरे के कारण चहल-पहल वाली जगह भी सुनसान दिखाई दे रही है. वहीं लोगों को कहना है कि ठंड़ और कोहरे की वजह से वह अपने घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं.

ठंड़ में सुनसान रोड

यातायात हुआ बाधित
सोमवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में छाई धुंध की भयंकर चादर ने पूरी दिल्ली को सकते में ला रखा है. धुंध के कारण वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी और द्वारका के उत्तम नगर, डाबड़ी,पालम, नजफगढ, सेक्टर 14 जैसे इलाको में धुंध के प्रचंड प्रकोप के चलते यातायात भी काफी बाधित दिखा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं. बढ़ते कोहरे के कारण चहल-पहल वाली जगह भी सुनसान दिखाई दे रही है. वहीं लोगों को कहना है कि ठंड़ और कोहरे की वजह से वह अपने घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं.

ठंड़ में सुनसान रोड

यातायात हुआ बाधित
सोमवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में छाई धुंध की भयंकर चादर ने पूरी दिल्ली को सकते में ला रखा है. धुंध के कारण वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी और द्वारका के उत्तम नगर, डाबड़ी,पालम, नजफगढ, सेक्टर 14 जैसे इलाको में धुंध के प्रचंड प्रकोप के चलते यातायात भी काफी बाधित दिखा.

Intro:

राजधानी दिल्ली में छाए कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं. इसी तरह उपनगरी द्वारका के डीसीपी ऑफिस, वेलकम होटल, और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का भी यही हाल है. जहाँ में धुंध के चलते बहुत कम लोग दिखाई दे रहे है.

Body:सुनसान पड़ी है द्वारका की भीड़ वाली जगह.....
ये नजारा आप द्वारका के डीसीपी ऑफिस, वेलकम होटल और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का देख रहे है. जहाँ धुंध के कारण बहुत कम लोग दिखाई दे रहे है. जबकि इन जगहों पर आम तौर पर लोगों को काफी भीड़ दिखाई देती है.


धुंध के प्रचंड प्रकोप के चलते यातायात हुआ बाधित,,,

सोमवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में छाई धुंध की भयंकर चादर ने पूरी दिल्ली को सकते में ला रखा है. धुंध के कारण वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी और द्वारका के उत्तम नगर, डाबड़ी,पालम, नजफगढ, सेक्टर 14 आदि जैसे इलाको में धुंध के प्रचंड प्रकोप के चलते यातायात भी काफी बाधित दिखा.

इस दोपहर होने के बाद भी द्वारका के क ईलाकों में कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. इस समय भी द्वारका का मिजाज सुबह की तरह ही लग रहा है. अभी भी कड़ाके की सर्दी के साथ घनी धुंध छाई हुई है. Conclusion:इतनी सर्दी में पढ़ने जा रहे है बच्चे ,,,

कड़ाके की इस सर्दी में जहाँ एक तरफ लोग ठण्ड से ठिठुरते दिखाई दे रहे है, वही स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चे इतनी ठण्ड में सुबह-सुबह पढ़ने के लिए जाते दिखाई दे रहे है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.