नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाके प्रभावित हो रहे हैं. बढ़ते कोहरे के कारण चहल-पहल वाली जगह भी सुनसान दिखाई दे रही है. वहीं लोगों को कहना है कि ठंड़ और कोहरे की वजह से वह अपने घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं.
यातायात हुआ बाधित
सोमवार सुबह से दिल्ली एनसीआर में छाई धुंध की भयंकर चादर ने पूरी दिल्ली को सकते में ला रखा है. धुंध के कारण वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी और द्वारका के उत्तम नगर, डाबड़ी,पालम, नजफगढ, सेक्टर 14 जैसे इलाको में धुंध के प्रचंड प्रकोप के चलते यातायात भी काफी बाधित दिखा.