ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी को बताया लोकसभा और विधानसभा में बीजेपी की जीत की कुंजी

Modi's guarantee is the key to BJP's victory : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सोमवार को दिल्ली के द्वारका विधानसभा के मंगलापुरी वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा और अन्य सामान जरूरतमंदों को बांटे. साथ ही मोदी की गारंटी को बीजेपी की जीत की गारंटी बताया.

दिलीप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी को बताया जीत की कुंजी
दिलीप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी को बताया जीत की कुंजी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 4:59 PM IST

दिलीप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी को बताया जीत की कुंजी

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा के मंगलापुरी वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ कई पदाधिकारियों ने शिरकत की और मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. साथ ही यह भरोसा जताया कि मोदी की गारंटी की मदद से न सिर्फ दिल्ली की सातों लोकसभा सीट, बल्कि 2025 में दिल्ली विधानसभा में भी जीत दर्ज करेंगे.

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा में भी बीजेपी ही सत्ता में आएगी. लोकसभा चुनाव में भले अभी लगभग 6 महीने का वक्त हो, लेकिन बीजेपी ने इसकी तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी है. इसके तहत द्वारका विधानसभा के मंगलापुरी वार्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची तो वहां काफी संख्या में लोग भी पहुंच गए. इस मौके पर उन्हें भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा और अन्य सामान दिए जाने थे.

ये भी पढ़े : दिल्ली सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया उन्हें इसका पता नहीं- रामवीर सिंह बिधूड़ी

वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की जनता से अपील किया कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट जिताएं ताकि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा कर सकें. इस मौके पर बीजेपी की बांसुरी स्वराज के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा की महामंत्री कमलजीत सेहरावत के अलावा भाजपा के कई अन्य नेता मौजूद थे.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में और नरेंद्र मोदी देश के लोगों के लिए लगातार लाभकारी योजनाओं की बदौलत दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों को जीतने के साथ-साथ 2025 में विधानसभा चुनाव भी दिल्ली बीजेपी जीतेगी. कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारी के साथ-साथ कई भाजपा पार्षद और पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 से अधिक महिलाओं को गैस चूल्हा और अन्य सामान दिया गया.

ये भी पढ़े : दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों पर गलत तथ्य पेश करने का लगा आरोप, अब प्रिविलेज कमेटी करेगी जांच

दिलीप प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी को बताया जीत की कुंजी

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा के मंगलापुरी वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ-साथ कई पदाधिकारियों ने शिरकत की और मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. साथ ही यह भरोसा जताया कि मोदी की गारंटी की मदद से न सिर्फ दिल्ली की सातों लोकसभा सीट, बल्कि 2025 में दिल्ली विधानसभा में भी जीत दर्ज करेंगे.

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा में भी बीजेपी ही सत्ता में आएगी. लोकसभा चुनाव में भले अभी लगभग 6 महीने का वक्त हो, लेकिन बीजेपी ने इसकी तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी है. इसके तहत द्वारका विधानसभा के मंगलापुरी वार्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची तो वहां काफी संख्या में लोग भी पहुंच गए. इस मौके पर उन्हें भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा और अन्य सामान दिए जाने थे.

ये भी पढ़े : दिल्ली सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया उन्हें इसका पता नहीं- रामवीर सिंह बिधूड़ी

वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की जनता से अपील किया कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट जिताएं ताकि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा कर सकें. इस मौके पर बीजेपी की बांसुरी स्वराज के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा की महामंत्री कमलजीत सेहरावत के अलावा भाजपा के कई अन्य नेता मौजूद थे.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में और नरेंद्र मोदी देश के लोगों के लिए लगातार लाभकारी योजनाओं की बदौलत दिल्ली के सातों लोकसभा सीटों को जीतने के साथ-साथ 2025 में विधानसभा चुनाव भी दिल्ली बीजेपी जीतेगी. कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारी के साथ-साथ कई भाजपा पार्षद और पूर्व विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 से अधिक महिलाओं को गैस चूल्हा और अन्य सामान दिया गया.

ये भी पढ़े : दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों पर गलत तथ्य पेश करने का लगा आरोप, अब प्रिविलेज कमेटी करेगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.