नई दिल्ली: देश में लगे लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस हर मोर्चे पर डटी हुई है. वो दिल्ली के बुजुर्गों के लिए विशेष तौर पर अपनी सेवाएं दे रही है. इसी का परिचय देते हुए दिल्ली पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल से दवा दिलाने में सहायता की.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में आज दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल लेखराज ने दिल्ली पुलिस के सेवाभाव का परिचय देते हुए सीनियर सिटीजन रिटायर कर्नल और उनकी पत्नी को ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक डिस्पेंसरी से दवा दिलाने में मदद की.
बुजुर्ग दंपति ने पुलिस को दिया धन्यवाद
आपको बता दें कि इस बुजुर्ग दंपत्ति का आरआर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने उन्हें डॉक्टरी परामर्श के साथ दवा दिलाने में उनकी मदद की, और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया.
दिल्ली पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए इस बुजुर्ग दंपति ने पुलिस का धन्यवाद किया है.