नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट के किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में 3 नाबालिगों को पकड़ा है. जो राह चलते लोगों से चाकू की नोंक पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे.
पुलिस को मिली वारदात की जानकारी
डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि मुनिरका के नेस्टिवा हॉस्पिटल, केनरा बैंक के पास 3 लड़कों ने एक शख्स का मोबाइल छीन लिया. वारदात की जानकारी मिलते ही एएसआई ओम प्रकाश पूछताछ के लिए मौके पर पहुंचे.
पीड़ित ने की शिकायत
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब वो रास्ते से जा रहा था. तो पीछे से पैदल आए 3 लड़कों ने चाकू की नोक पर उसका फोन छीन लिया और उसे धमकी देते हुए चले गए. उसी दौरान लेंजौआग नाम के एक शख्स ने भी पुलिस को बताया कि इसी तरह की वारदात उसके साथ भी हुई थी. जिसमें तीनों लड़कों ने उसका मोबाइल, पॉवर बैंक और डेटा केबल छीना था.
पूछताछ और सीसीटीवी के जरिए तीनों को पकड़ा
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशनगढ़ एसएचओ राजेश कुमार मौर्य की देखरेख में एसआई कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल विनोद और विनोद कुमार टीम ने खोजबीन शुरू कर दी. वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई.
बरामद हुए चाकू और मोबाइल फोन
जिसके बाद पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया है. पुलिस टीम ने इनके पास से एक चाकू, लूट का मोबाइल फोन और डंडा बरामद किया.