नई दिल्ली: वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ के हत्थे बदमाशों का एक ऐसा गिरोह आया है, जिसका एक बदमाश तड़ीपार होने के बावजूद लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहा था. इन तीनों की गिरफ्तारी से कई थानों के मामले खुलने का दावा किया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से 8 मोबाइल और स्कूटी बरामद हुई है.
तड़ीपार बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम देता था. अपनी वारदातों से इस गिरोह ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी. इन्हें वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के 8 मोबाइल और स्कूटी बरामद हुए हैं. इस मामले में डीसीपी वेस्ट घनश्याम बंसल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परमिंदर सिंह उर्फ प्रिंस उर्फ बिल्ला, अमरजीत सिंह उर्फ गोलू और सनी भाटिया के तौर पर हुई है, जो क्रमश: संतगढ़ तिलक नगर, चंद्र विहार विकासपुरी और विष्णु गार्डन के रहने वाले हैं.
इनकी गिरफ्तारी से ख्याला, इंद्रपुरी, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, मंगोलपुरी थानों के मामलों का खुलासा हुआ है. एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, कॉन्स्टेबल संदीप आदि की टीम ने एक इंफॉर्मेशन पर इन्हें ट्रैक किया. जब यह रघुवीर नगर इलाके में वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे, तब सन्नी को पकड़ा गया. जिस स्कूटी पर यह पहुंचे थे, वह मंगोलपुरी इलाके से चोरी की गई थी. तलाशी में मोबाइल बरामद किया गया, जो ख्याला और पंजाबी बाग से लूटा गया था. जब सनी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ एक बदमाश बिल्ला और दूसरा साथी भी शामिल है. बिल्ला तिलक नगर का घोषित बीसी है. पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर और दो बदमाशों को दबोच लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्ला 19 अलग-अलग आपराधिक मामलों में शामिल है और काफी समय जेल में रहने के बाद यह 2021 में जेल से बाहर आया था और इसे पिछले साल दिसंबर महीने में तड़ीपार कर दिया गया था, लेकिन फिर यह वारदात को अंजाम दे रहा था.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान, अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार