नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले की तिलक विहार चौकी पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार (Delhi Police arrests auto lifter) किया है, जिसके कब्जे से चोरी की दो स्कूटी बरामद की है और आरोपी को तिहाड़ जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आरोपी गाड़ी की चोरी और स्नैचिंग की वारदातों को अकेला अंजाम देता था या फिर इसमें कोई उसका साथी भी साथ देता था.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार तिलक विहार चौकी में तैनात एएसआई सुनील, हेड कॉन्स्टेबल वरुण और हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक स्कूटी सवार पर गई, जो संदिग्ध प्रतीत हुआ. इसी के आधार पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी को देखकर वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन कुछ दूर पीछा कर मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान मनप्रीत उर्फ मन्नू के रूप में हुई है जो तिलक नकर का ही रहने वाला है. मनप्रीत पर पहले से ही स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 10 मामले दर्ज हैं. जब उसके स्कूटी की छानबीन की गई तो वह तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली. जब उसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से चोरी की एक और स्कूटी बरामद की गई, जिसे उसने विकासपुरी इलाके से चुराया था.
इससे पहले रोहिणी जिले की प्रेम नगर थाना पुलिस ने भी पेट्रोलिंग के दौरान एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की चार मोटर साइकिल और एक बटनदार चाकू बरामद किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप