ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की 15 स्कूटी और 4 बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार - डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर

Thief arrested from Delhi: दिल्ली पुलिस ने 2 वांटेड ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. दोनों रोहिणी और कीर्तिनगर थाना इलाके में वाहन चोरी की बारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से चोरी की 15 स्कूटी, 4 बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2023, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमार कर 15 स्कूटी और चोरी की 4 बाइक बरामद की गई है. जो सभी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी. पहला मामला कीर्तिनगर थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने एक वॉन्टेड ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसने जेल से निकलते ही 40 दिन में चोरी की 20 वारदातों अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी.

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की, 'गिरफ्तार आरोपी का नाम तरुण उर्फ अभिषेक है. आरोपी चोरी की स्कूटी को अलग-अलग जगह छुपाकर रखाता था. उसके पास से 15 स्कूटी और तीन लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से 17 नए मामलों का खुलासा किया गया है.'

यह भी पढ़ें- पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर मिली जान से मारने की धमकी

वहीं दूसरा मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके का है, जहां संगठित और सड़क अपराध पर अंकुश लगाते हुए ऑपरेशन 'पैंथर-क्लॉ' के तहत रोहिणी जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. रोहिणी AATS की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए चार दोपहिया वाहन भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 साल के मोशिन खान के रूप में हुई है, जो भलस्वा डेरी जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही चार आपराधिक मामलों को सुलझा लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग मामले में लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमार कर 15 स्कूटी और चोरी की 4 बाइक बरामद की गई है. जो सभी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी. पहला मामला कीर्तिनगर थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने एक वॉन्टेड ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसने जेल से निकलते ही 40 दिन में चोरी की 20 वारदातों अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी.

डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की, 'गिरफ्तार आरोपी का नाम तरुण उर्फ अभिषेक है. आरोपी चोरी की स्कूटी को अलग-अलग जगह छुपाकर रखाता था. उसके पास से 15 स्कूटी और तीन लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से 17 नए मामलों का खुलासा किया गया है.'

यह भी पढ़ें- पति की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर मिली जान से मारने की धमकी

वहीं दूसरा मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके का है, जहां संगठित और सड़क अपराध पर अंकुश लगाते हुए ऑपरेशन 'पैंथर-क्लॉ' के तहत रोहिणी जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. रोहिणी AATS की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए चार दोपहिया वाहन भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान 22 साल के मोशिन खान के रूप में हुई है, जो भलस्वा डेरी जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही चार आपराधिक मामलों को सुलझा लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग मामले में लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.