नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने इंटर स्टेट शराब (Inter state liquor smuggler arrested) तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर कार में शराब की बोतल रखकर तस्करी किया करता था. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से लगभग तेईस सौ अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि एक शराब तस्कर वैगन आर कार में शराब की तस्करी करने पैसिफिक मॉल के पास की झुग्गी में आने वाला है. जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन सेल टीम के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन और इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. टीम ने जानकारी के आधार पर इलाके में जाल बिछाया. अपराधी जैसे ही अपनी कार से वहां पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर अवैध शराब को कब्जे में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान अनूप के रूप में हुई, जो सोनीपत के खरखौदा का रहने वाला है. तलाशी में उसकी कार से शराब के 45 कार्टून बरामद हुए. पुलिस टीम ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में देर रात चलीं गोलियां, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह आरोपी पिछले काफी समय से हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में तस्करी किया करता था. पुलिस उससे इस बात की भी जानकारी इकट्ठा करने में लगी है कि वह कब से इस धंधे में लिप्त है और इस खेप को कहां-कहां तक वह सप्लाई करने वाला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप