नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने रात में पेट्रोलिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि यह छीना-झपटी की वारदातें करता था.
बरामद हुआ बटनदार चाकू
डीसीपी (आउटर) डॉ. एकोन ने बताया कि ये आरोपी कैम्प नंबर- 2 नांगलोई का निवासी है. इसके पास से एसएचओ वीएन झा कि टीम ने बटनदार चाकू भी बरामद किया है.
आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामला
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में पता चला कि ये छीना-झपटी की वारदात करता था.
इससे पहले कभी नहीं हुआ गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक बदमाश इससे पहले कभी भी गिरफ्तार नहीं हुआ था. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.