नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने शासन और प्रशासन को चिंता में डाल रखा है. शायद इसी का परिणाम है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की, ताकि किसी तरह से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण लगाया जा सके.
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी कर्फ्यू को लागू कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है. जगह-जगह बेरिकेटिंग कर दिल्ली पुलिस लोगों की गाड़ियां रोक कर चेकिंग अभियान के तहत गाड़ियों का कर्फ्यू पास चेक कर रही है.
ये भी पढ़ें:-वीकेंड कर्फ्यू: जगह-जगह पिकेट चेकिंग कर रही पुलिस, काटे जा रहे चालान
इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस रोहिणी के अलग अलग इलाके में सड़को पर गाड़ियां लेकर निकलने वाले लोगों की गाड़ियां रोक कर उनसे कर्फ्यू पास चेक कर रही है. इस दौरान देखा जा रहा है कि ज्यादातर लोग मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते नजर आ रहे हैं और कर्फ्यू पास ना के बराबर लोगों के पास मौजूद था. ऐसा प्रतीत होता है जैसे लोगों ने वीकेंड कर्फ्यू से बचने के लिए मेडिकल इमरजेंसी को अपनी ढाल बना कर बचने का तरीका इजाद कर लिया हो.
ये भी पढ़ें:-वीकेंड कर्फ्यू: शाम को पसरा रहा सन्नाटा, लोगों की आवाजाही हुई कम
बहरहाल इसमें कोई दोहराया नहीं कि दिल्ली में जारी वीकेंड कर्फ्यू की पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है. लेकिन जरूरी है कि आमजन भी इसको अपनी जिम्मेदारी माने और खुद इसका पालन करें.