नई दिल्ली : नजफगढ़ सहित आसपास रहने वाले हजारों लोगों को अगले कुछ दिनों में ही मेट्रो सेवा मिल जाएगी. इस ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग लंबे समय से मेट्रो का सपना देख रहे हैं. जो जल्द ही पूरा होने जा रहा है.
बता दें कि बुधवार को किए गए निरीक्षण के बाद सीएमआरएस ने 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है. उनकी अनुमति के बाद अब जल्द ही डीएमआरसी इस सेक्शन पर मेट्रो चलाने की तारीख का ऐलान करेगी.
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार द्वारका से नजफगढ़ के बीच लगभग 4.2 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो चलने के लिए तैयार है. इस सेक्शन पर ट्रायल के बाद बुधवार को सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने इसका निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है. इसलिए गुरुवार को उन्होंने इस सेक्शन पर मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है. इस अनुमति के साथ ही अब नजफगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में अक्टूबर माह की शुरुआत में मेट्रो सेवा पहुंच जाएगी.
तीन मेट्रो स्टेशन बनाये गए हैं
4.2 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर कुल 3 मेट्रो स्टेशन बनाये गए हैं. यह स्टेशन द्वारका, नंगली और नजफगढ़ हैं. इनमें से द्वारका और नंगली एलिवेटेड स्टेशन हैं. जबकि नजफगढ़ को भूमिगत बनाया गया है. सितंबर 2019 तक इसे आम लोगों के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया था और इस अवधि में इसे मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन अभी इसे आम लोगों के लिए खोलने में एक सप्ताह का समय लग सकता है.
ढांसा स्टैंड तक जाएगी यह मेट्रो लाइन
डीएमआरसी के अनुसार ग्रे मेट्रो लाइन को 1.2 किलोमीटर आगे बढ़ाकर ढांसा स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है, लेकिन इसे पूरा करने में दिसंबर 2020 तक का समय लग सकता है.