नई दिल्ली: राजधानी में ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, शराब की तस्करी करने वाले तस्कर भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. तस्कर चोरी-छुपे रात के अंधेरे में हरियाणा से अवैध शराब की खेप लाकर दिल्ली में डिस्पोजल करने का प्रयास कर रहे हैं. वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है.
पुलिस टीम ने एक होंडा सिटी गाड़ी को ट्रेप करके उसमें रखी शराब की पेटियों को भी जब्त किया है. डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया की राजौरी गार्डन थाने की टीम ने पौने दो हजार क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. एसीपी राम सिंह की देखरेख में एसएचओ अनिल शर्मा, सब इंस्पेक्टर संजीत सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल शिवकुमार की टीम ने इलेक्शन को लेकर चलाई गई स्पेशल चेकिंग के दौरान रघुवीर नगर घोड़ा वाला मंदिर के पास इस गाड़ी को ट्रैप किया.
पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश
पुलिस को देखते ही ड्राइवर ने रिवर्स में गाड़ी लेकर स्पीड से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया. गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 36 पेटियां बरामद की गई. जिसमें से 1766 क्वार्टर पुलिस को मिले. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संजय कश्यप बताया, जो दिल्ली के हैदरपुर शालीमार बाग का रहने वाला है. इसके खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. और शराब के साथ-साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया.