नई दिल्ली: वेस्ट जिले की नारायणा थाना पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यूपी स्थित अपने घर भागने की फिराक में था. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस ऑटो लिफ्टर की गिरफ्तारी टेक्निकल सर्विलांस की मदद से की गई.
नारायणा इलाके में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसने नारायण फेज 1 इलाके में अपनी बाइक खड़ी की थी. जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक वहां से चोरी हो चुकी थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद हरियाणा के एसएचओ सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने जहां बाइक चोरी हुई थी वहां और आसपास के तमाम cctv फुटेज को खंगाला साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई. टीम को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी दिल्ली अलीगढ़ हाईवे की तरफ जा रहा है. पुलिस टीम ने जाल बिछाया और घर भागने की फिराक में आरोपी को रास्ते से पकड़ लिया. आरोपी की पहचान मोहित चौहान के रूप में हुई है जो यूपी के एटा जिले का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: द्वारका साउथ पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टर को दबोचा, 2 बाइक बरामद
आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ही चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एक ट्रक पर हेल्पर के तौर पर नौकरी करता था. इसी दौरान वह शराब का लती हो गया और इस बीच आसानी से पैसे कमाने के लिए उसने वाहन चोरी करना भी शुरू कर दिया. वारदात वाले दिन से ठीक एक दिन पहले वह ट्रक से दिल्ली आया और फिर मौका देखकर नारायणा इलाके से बाइक चोरी कर ली. और उसी बाइक से अपने घर आने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: चोरी की बाइक के साथ दो ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार, दो बाइक और एक मोबाइल बरामद