नई दिल्ली: वेस्ट जिले के तिलक नगर थाना इलाके के महावीर नगर में गुरुवार सुबह लोग उस समय सन्न रह गए, जब मुख्य सड़क स्थित मंदिर के पास से एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने की जानकारी मिली. दरअसल, सुबह किसी राहगीर ने डेड बॉडी देखकर आसपास के लोगों के साथ पुलिस को भी इसकी जानकारी दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और डेड बॉडी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके पास ऐसे कोई कागजात मिले हैं, जिससे उसके बारे में पुलिस को कुछ पता चल सके. हालांकि पुलिस ने आसपास के कई लोगों को बुलाकर डेड बॉडी दिखाई, ताकि उसकी पहचान की जा सके.
यह भी पढ़ें-Delhi Murder: बोरी में बंद मिली युवक की लाश, अपराधियों ने हत्या कर फेंका, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, मृतक के शरीर के कुछ हिस्से में चोट के निशान दिख रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि ये चोट के निशान किसी हादसे के भी हो सकते हैं. अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमिकता व्यक्ति की पहचान करना है. मामले में पुलिस छानबीन करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है, ताकि कोई सुराग मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके.
यह भी पढ़ें-Crime in Ghaziabad : सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद खाया जहर