नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने बहरीन से दिल्ली आए 2 यात्रियों को 605 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम के एडिशनल कमिश्नर जयंत सहाय के अनुसार गिरफ्तार किए गया यात्री बहरीन से दिल्ली आया था. जिसके बाद ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इनपर शक हुआ.
ग्रीन चैनल क्रॉस करते वक्त शक
जिसके बाद अधिकारियों ने यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली. जिसमें उनके पास से ग्रे कलर की गोल्डन स्ट्रिप बरामद हुई. जिसकी कीमत 23 लाख, 89 हजार 811 रुपए है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह अपनी पिछली यात्राओं में अब तक 700 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर चुके है.
जिसके बाद कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बरामद किए गए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.