नई दिल्ली: अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने दुबई और शारजाह से आए 6 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 5 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है, जो कपड़े स्त्री करने वाली आयरन और ज्यूसर में छुपा कर ला रहे थे.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को इन पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने इन्हे रोककर इनकी और इनके सामान तलाशी ली.
10.22 किलो सोना हुआ बरामद
सामान की तलाशी के दौरान कस्टम अधिकारियों ने एक एक करके इन पास से बरामद हुए आयरन और जूसर में से लगभग 10.22 किलो सोना बरामद किया. जिसकी कुल कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. पूछताछ में यह सभी 6 यात्री इस सोने के बारे में कोई वैलिड डॉक्यूमेंट और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
यात्रियों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद अधिकारियों ने सभी पकड़े गए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के जब्त कर लिया है, वही इन सभी 6 यात्रियों को कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के गिरफ्तार कर इनसे अभी भी पुछताछ की जा रही है.