ETV Bharat / state

राशन सेंटर के बाहर उमड़ी भीड़, पुलिस ने बनाया लोगों के बीच डिस्टेंस

लॉकडाउन के बीच पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी बीच ककरोला में दिल्ली सरकार के जरिये राशन बांटा जा रहा था. जहां पर महिलाओं की राशन लेने के लिए लंबी लाइन लग गई है. ऐसे में एसएचओ संजय कुंडू की टीम इनके बीच सोशल डिस्टेंस बनाने का काम कर रह ही है.

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 3:19 PM IST

crowd at non pds ration center at kakrola police maintain social distance in delhi
लोगों से पुलिस ने करवाया सोशल डिस्टेंस का पालन

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार लोगों को राशन बांट रही है. यहां तक की सरकार ने बिना राशन कार्ड वाले धारकों को भी राशन देने की घोषणा की है. इसी क्रम में दिल्ली के ककरोला में राशन लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

राशन सेंटर के बाहर लोगों से पुलिस ने करवाया सोशल डिस्टेंस का पालन


पुलिस रख रही सोशल डिस्टेंस का ध्यान

आप देख सकते हैं यह नजारा ककरोला स्थित नॉन पीडीएस (नॉन पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) सेंटर के बाहर का है. जहां महिलाएं राशन लेने के लिए खड़ी है. इस दौरान एसएचओ संजय कुंडू की टीम के जरिये राशन लेने आई महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए योगदान दिया जा रहा है, क्योंकि राशन लेने के लिए भीड़ इकट्ठा होना वायरस के फैलने का एक कारण साबित हो सकता है. इसलिए राशन लेने आई महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बहुत जरूरी है.



बिना राशन कार्ड के मिल सकता है राशन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजदूर वर्ग की परेशानी देखते हुए यह घोषणा की कि लॉकडाउन के दौरान जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वह अपने आधार कार्ड या पहचान पत्र के जरिए भी राशन ले सकते हैं. इसके बाद से कई इलाकों में महिलाएं आधार कार्ड और पहचान पत्र लेकर राशन लेने पहुंची.

सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

इस जगह पर पुलिस के जरिए महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखना काबिले तारीफ है, क्योंकि अगर पुलिस सोशल डिस्टेंस को बनाकर ना रखें तो इस जगह पर भीड़ इकट्ठा हो सकती है और वह इन महिलाओं के साथ-साथ इलाके के लोगों के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो सकती है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार लोगों को राशन बांट रही है. यहां तक की सरकार ने बिना राशन कार्ड वाले धारकों को भी राशन देने की घोषणा की है. इसी क्रम में दिल्ली के ककरोला में राशन लेने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

राशन सेंटर के बाहर लोगों से पुलिस ने करवाया सोशल डिस्टेंस का पालन


पुलिस रख रही सोशल डिस्टेंस का ध्यान

आप देख सकते हैं यह नजारा ककरोला स्थित नॉन पीडीएस (नॉन पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) सेंटर के बाहर का है. जहां महिलाएं राशन लेने के लिए खड़ी है. इस दौरान एसएचओ संजय कुंडू की टीम के जरिये राशन लेने आई महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए योगदान दिया जा रहा है, क्योंकि राशन लेने के लिए भीड़ इकट्ठा होना वायरस के फैलने का एक कारण साबित हो सकता है. इसलिए राशन लेने आई महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बहुत जरूरी है.



बिना राशन कार्ड के मिल सकता है राशन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजदूर वर्ग की परेशानी देखते हुए यह घोषणा की कि लॉकडाउन के दौरान जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वह अपने आधार कार्ड या पहचान पत्र के जरिए भी राशन ले सकते हैं. इसके बाद से कई इलाकों में महिलाएं आधार कार्ड और पहचान पत्र लेकर राशन लेने पहुंची.

सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

इस जगह पर पुलिस के जरिए महिलाओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखना काबिले तारीफ है, क्योंकि अगर पुलिस सोशल डिस्टेंस को बनाकर ना रखें तो इस जगह पर भीड़ इकट्ठा हो सकती है और वह इन महिलाओं के साथ-साथ इलाके के लोगों के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.