ETV Bharat / state

होली पर हत्या की दो वारदात, पढ़िए वेस्ट जिले की क्राइम डायरी - वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

पिछले सप्ताह वेस्ट जिले की अगर क्राइम फाइल की बात करें तो वेस्ट जिले में छिटपुट घटनाओं के अलावा कई गुडवर्क भी किए गए. लेकिन होली के दिन ही इलाके में दो अलग-अलग इलाकों में हत्या की संगीन वारदात हुई.

crime diary
crime diary
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: बीते सप्ताह वेस्ट जिले में हुए अपराधिक घटनाओं की बात करें तो सप्ताह के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक था. छिटपुट घटनाएं के अलावा कई गुड वर्क भी किए गए, लेकिन इसी सप्ताह में होली के दिन ही इलाके के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हत्या की संगीन वारदात हुई.

नारायणा इलाके में जहां मामूली बात पर एक युवक की पांच लोगों ने हत्या कर दी, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. वहीं होली के दिन ही पंजाबी बाग थाना इलाके में रंग लगाने और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लेकर हुए झगड़े में कुछ लड़कों ने एक ही फ्लोर में रहने वाले दूसरे लड़कों पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि दो घायल हो गए.

वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

ये भी पढ़ें: पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर DTC बस ने बाइक सवार काे कुचला, माैके पर ही माैत

इसके अलावा पंजाबी बाग थाना इलाके में महज 45 दिन की नवजात बच्ची का अपहरण करने की घटना से पुलिस के होश फाख्ता हो गए. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज तीन घंटे के भीतर न सिर्फ बच्चे को सकुशल वापस किया और उसके मां-बाप को सौंपा बल्कि इस घटना में शामिल दो महिला सहित एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया. इसके अलावा पश्चिम जिले के हरि नगर और मायापुरी इलाके में बाइक चोरी और स्कूटी का डिग्गी खोल मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाएं हुई जो सीसीटीवी में भी कैद हुई, जबकि जिले के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने इंद्रपुरी इलाके से एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया. बीते सप्ताह में होली का त्यौहार था तो ऐसे में शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी मुस्तैदी अलग-अलग थाना इलाके में बढ़ा दी थी और इसी का नतीजा निकला कि रघुवीर नगर चौकी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और इसके पास से शराब की बोतल भी बरामद की.

ये भी पढ़ें: होली पर बेचने वाले थे अवैध शराब, गिरफ्तार

इसके अलावा जिले में बीते सप्ताह हरि नगर थाना क्षेत्र में जहां 25 मामलों का आरोपी पकड़ा गया. वहीं तिलक विहार रघुवीर नगर चौकी इलाकों में भी शातिर गिरफ्तार किए गए थे विकासपुरी पुलिस ने भी शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पश्चिम जिले की दो अलग-अलग एजेंसी स्पेशल स्टाफ और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने भी शातिर ऑटो लिफ्टर स्नैचर और चोर को गिरफ्तार किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: बीते सप्ताह वेस्ट जिले में हुए अपराधिक घटनाओं की बात करें तो सप्ताह के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक था. छिटपुट घटनाएं के अलावा कई गुड वर्क भी किए गए, लेकिन इसी सप्ताह में होली के दिन ही इलाके के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हत्या की संगीन वारदात हुई.

नारायणा इलाके में जहां मामूली बात पर एक युवक की पांच लोगों ने हत्या कर दी, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. वहीं होली के दिन ही पंजाबी बाग थाना इलाके में रंग लगाने और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लेकर हुए झगड़े में कुछ लड़कों ने एक ही फ्लोर में रहने वाले दूसरे लड़कों पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि दो घायल हो गए.

वेस्ट जिले की क्राइम डायरी

ये भी पढ़ें: पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर DTC बस ने बाइक सवार काे कुचला, माैके पर ही माैत

इसके अलावा पंजाबी बाग थाना इलाके में महज 45 दिन की नवजात बच्ची का अपहरण करने की घटना से पुलिस के होश फाख्ता हो गए. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज तीन घंटे के भीतर न सिर्फ बच्चे को सकुशल वापस किया और उसके मां-बाप को सौंपा बल्कि इस घटना में शामिल दो महिला सहित एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया. इसके अलावा पश्चिम जिले के हरि नगर और मायापुरी इलाके में बाइक चोरी और स्कूटी का डिग्गी खोल मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाएं हुई जो सीसीटीवी में भी कैद हुई, जबकि जिले के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने इंद्रपुरी इलाके से एक महिला ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया. बीते सप्ताह में होली का त्यौहार था तो ऐसे में शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी मुस्तैदी अलग-अलग थाना इलाके में बढ़ा दी थी और इसी का नतीजा निकला कि रघुवीर नगर चौकी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और इसके पास से शराब की बोतल भी बरामद की.

ये भी पढ़ें: होली पर बेचने वाले थे अवैध शराब, गिरफ्तार

इसके अलावा जिले में बीते सप्ताह हरि नगर थाना क्षेत्र में जहां 25 मामलों का आरोपी पकड़ा गया. वहीं तिलक विहार रघुवीर नगर चौकी इलाकों में भी शातिर गिरफ्तार किए गए थे विकासपुरी पुलिस ने भी शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पश्चिम जिले की दो अलग-अलग एजेंसी स्पेशल स्टाफ और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम ने भी शातिर ऑटो लिफ्टर स्नैचर और चोर को गिरफ्तार किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.