नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच टीम ने मधु विहार थाना इलाके में लिव-इन में रह रही एक शादीशुदा महिला का बेरहमी से कत्ल के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान ब्रह्म सिंह उर्फ कल्लू के रूप में हुई है, जो महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था.
डीसीपी क्राइम राकेश पवेरिया के अनुसार, मधु विहार थाना इलाके के वेस्ट विनोद नगर से पुलिस को 35 वर्षीय महिला की हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस को पता लगा कि महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जिसके बाद पुलिस उसके साथी ब्रह्म सिंह की तलाश में जुट गई.
इस दौरान एसीपी क्राइम ब्रांच अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव दर्शन, सब इंस्पेक्टर रोबिन त्यागी, एएसआई महेश, मुरलीधर, हेड कांस्टेबल मिंटू, संजीव, लाल बहादुर और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर ब्रह्म सिंह को अक्षरधाम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से महिला के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था और पहले से शादीशुदा होने के कारण इस रिलेशनशिप को लेकर लगातार उसका उसकी पत्नी से झगड़ा होता था.
इसी कारण ममता इस रिलेशनशिप को खत्म करना चाहती थी, लेकिन उसे ममता पर किसी और से बात करने का शक था और इसी बीच जब ममता एक दिन फोन पर बात कर रही थी तो उसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई और उसने हथौड़े से ममता पर वार किया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अब फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.