नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के टोडापुर स्थित दशघरा गांव में गाय द्वारा जानलेवा हमला करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें गाय एक लड़के पर सिंग से हमला कर नीचे गिरा देती है. स्थानीय लोगों ने लड़के की बड़ी मुश्किल से जान बचाई. घटना 1 अप्रैल शाम की है.
वीडियों में देखा जा सकता है कि एक गाय चली जा रही थी, जहां बाजार की भीड़ थी. ठीक वहां पर किसी ने गाय को भगाया. उसके बाद गाय ने एक लाल रंग की शर्ट पहने लड़के पर हमला कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देख सकते हैं कि गाय किस तरह से लड़के पर हमला कर रही है. इस हमले में लड़का नीचे जमीन पर गिर जाता है, लेकिन गाय का गुस्सा कम नहीं होता है. वह लगातार अपनी सिंग से लड़के को जमीन पर इधर से उधर घसीट रही है. कुछ लोग गाय को भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गाय भागने को तैयार नहीं. इसी बीच एक व्यक्ति ने वहां पड़ा एक पुराना सोफा उठाकर गाय के ऊपर फेंका, तब गाय वहीं से भागी.
ये भी पढ़ें : रामलीला मैदान में किसान मजदूर संघर्ष रैली शुरू , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पांच साल पहले टोडापुर के पास के इलाके इंद्रपुरी में बाइक से जा रहे एक व्यक्ति पर गाय ने हमला कर दिया था, जिसमें उस व्यक्ति की जान चली गई थी. टोडापुर की इस घटना में भी लड़के की जान जा सकती थी, अगर स्थानीय लोगों ने नहीं बचाया होता. फिलहाल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है.
ये भी पढ़ें: Poster War in Delhi : बीजेपी ने जारी किया नया पोस्टर, आप के करप्ट चोर, मचाएं शोर…’