नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाके के हस्तसाल एलआईजी फ्लैट्स के सामने मेन रोड पर कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिसके लिए इलाके के आम आदमी पार्टी से पार्षद अशोक सैनी प्राइवेट कंपनी को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सड़क पर लगा कूड़े का अंबार
कूड़ा कचरा और गंदगी राजधानी दिल्ली की सड़कों व गली मोहल्लों में होना कोई नई बात नहीं है. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हस्तसाल वार्ड के निगम पार्षद अशोक सैनी की मानें तो हस्तसाल एलआईजी फ्लैट्स के सामने वाली सड़क पर जो कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ. उसके लिए वो प्राइवेट कंपनी को जिम्मेदार मानते हैं.
उनका कहना है कि वहां कूड़े-कचरे के लिए डब्बे रखे जाते हैं. रोजाना रात को कूड़ा उठाया जाता है. उनका कहना है कि वहां एक प्राइवेट कंपनी का सामान रखा जाता है. इसलिए वहीं सफाई का काम उन्हीं का है. लेकिन वो लोग कभी-कभी लापरवाही करते हैं. हमें जानकारी मिलती है तो हम समय-समय पर सफाई करवा देते हैं
संसाधनों का अभाव
वहीं आम आदमी पार्टा के पार्षद ने संसाधनों की कमी गिनाते हुए कहा कि हमें वार्ड में चार गाड़ियों की जरूरत है. जबकि हमारे पास एक भी नहीं है. हम खुद अपना प्राइवेट वाहन लागकर कूड़ा करकट उठाते रहते हैं.