नई दिल्लीः कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच हजारों लोगों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में घूम-घूम कर मास्क, फेस शील्ड और ग्लव्स बेचने वाले धीरज की भी हालत कुछ ठीक नहीं है. बाजार बंद होने के बाद धीरज विकासपुरी इलाके के एक चौराहे पर मास्क बेच रहा है, लेकिन उम्मीद के अनुसार बिक्री नहीं होती है.
धीरज ने कहा कि ग्राहक आते हैं, लेकिन मास्क के दाम बढ़े होने के कारण लौट जाते हैं, जबकि उनके पास मास्क की अच्छी कलेक्सन है. वहीं लॉकडाउन का असर भी रोजगार पर पड़ रहा है. तालाबंदी के कारण लोग अपने-अपने घरों में ज्यादा रहने लगे हैं, जिसके कारण मास्क और अन्य सामानों की बिक्री नहीं हो पर रही है.
यह भी पढ़ेंः-महरौली मार्केट में दिख रहा लॉकडाउन का असर, पसरा सन्नाटा
धीरज रोज विकासपुरी इलाके के एक चौक पर अपनी दुकान सजा कर घंटो इस उम्मीद में बैठे रहते कि कुछ बिक्री हो, लेकिन इन्हें निराशा ही हाथ लगती है. बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में लागू लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा थी.
यह भी पढ़ेंः-नेहरू प्लेस मार्केट में लॉकडाउन का व्यापक असर, बंद रही दुकानें