ETV Bharat / state

सत्ता बदली लेकिन नहीं बदले टीसी कैंप पार्क के हालात - पार्क के अंदर चारो तरफ गंदगी

टैगोर गार्डन के टीसी कैंप इलाके के पार्क की हालत कई सालों से बदहाल है. यहां लोगों के बैठने के लिए न तो बेंच है न ही बच्चों को खेलने के लिए झूले आदि. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर चुनाव में नेता सिर्फ पार्क को ठीक करने के वादे करते हैं लेकिन ये काम कभी पूरा नहीं हुआ.

D
D
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:15 PM IST

टीसी कैम्प इलाके के पार्क की हालत बदहाल

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी में बदलाव के बाद लोगों को इलाके में बुनियादी समस्याओं में सुधार किए जाने की एक उम्मीद थी, लेकिन सत्ता पलटने के बावजूद टैगोर गार्डन के टीसी कैम्प इलाके में पार्क पूरी तरह से बदहाल है. इतना ही नहीं पार्क में बैठने की बेंच और बच्चों के खेलने के एक भी झूले नहीं लगाए गए.

उल्टा पार्क के अंदर चारो तरफ गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है. ऊपर से पार्क में बिजली के बॉक्स खुले हैं और तारे नंगी है, जो हर वक्त हादसों को दावत देते रहते हैं. आप खुद पार्क की हालत देख सकते हैं कि किस तरह से बड़े बुजुर्ग इधर-उधर जमीन पर ही बैठने को मजबूर है. जब कि दूसरी तरफ बच्चे पार्क में खेल रहे थे. उसी जगह पर पार्क में पानी की व्यवस्था के लिए जो मोटर लगाया गया है. उसका बिजली बॉक्स खुला हुआ है और तो और तारे भी कई जगह नंगी है, जिसमें करंट दौड़ रहा है.

कई बार बच्चे खेलते हुए इस तरफ आ जाते है या फिर उनकी गेंद इस तरफ आ जाती है. ऐसे में जरा सी लापरवाही होने पर बच्चे बिजली की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन ना ही एमसीडी और ना ही जनप्रतिनिधि का इस तरफ ध्यान है. जिसका खामियाजा आसपास रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है.लोगों का कहना है कि सालों साल से इसी तरह के हालात बने हुए हैं. नेता चुनाव के वक्त वादे करते हैं और समस्याएं दूर करने की बात भी करते रहे, लेकिन पिछले कई सालों में अब तक तो किसी ने कुछ नहीं किया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में साफ सफाई को लेकर चला स्वच्छता कार्यक्रम, लोगों को किया गया जागरूक

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीच-बीच में थोड़ी बहुत साफ-सफाई करने एमसीडी के सफाई कर्मी आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं और तो और लोग अपने घर का कूड़ा भी यही फेंकने लगे है. मना करने पर लोग झगड़ने को तैयार हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: लोक अदालत में पहली बार एसिड अटैक विक्टिम्स और यौन पीड़ितों को बनाया गया सदस्य

टीसी कैम्प इलाके के पार्क की हालत बदहाल

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी में बदलाव के बाद लोगों को इलाके में बुनियादी समस्याओं में सुधार किए जाने की एक उम्मीद थी, लेकिन सत्ता पलटने के बावजूद टैगोर गार्डन के टीसी कैम्प इलाके में पार्क पूरी तरह से बदहाल है. इतना ही नहीं पार्क में बैठने की बेंच और बच्चों के खेलने के एक भी झूले नहीं लगाए गए.

उल्टा पार्क के अंदर चारो तरफ गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है. ऊपर से पार्क में बिजली के बॉक्स खुले हैं और तारे नंगी है, जो हर वक्त हादसों को दावत देते रहते हैं. आप खुद पार्क की हालत देख सकते हैं कि किस तरह से बड़े बुजुर्ग इधर-उधर जमीन पर ही बैठने को मजबूर है. जब कि दूसरी तरफ बच्चे पार्क में खेल रहे थे. उसी जगह पर पार्क में पानी की व्यवस्था के लिए जो मोटर लगाया गया है. उसका बिजली बॉक्स खुला हुआ है और तो और तारे भी कई जगह नंगी है, जिसमें करंट दौड़ रहा है.

कई बार बच्चे खेलते हुए इस तरफ आ जाते है या फिर उनकी गेंद इस तरफ आ जाती है. ऐसे में जरा सी लापरवाही होने पर बच्चे बिजली की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन ना ही एमसीडी और ना ही जनप्रतिनिधि का इस तरफ ध्यान है. जिसका खामियाजा आसपास रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है.लोगों का कहना है कि सालों साल से इसी तरह के हालात बने हुए हैं. नेता चुनाव के वक्त वादे करते हैं और समस्याएं दूर करने की बात भी करते रहे, लेकिन पिछले कई सालों में अब तक तो किसी ने कुछ नहीं किया.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में साफ सफाई को लेकर चला स्वच्छता कार्यक्रम, लोगों को किया गया जागरूक

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीच-बीच में थोड़ी बहुत साफ-सफाई करने एमसीडी के सफाई कर्मी आते हैं और फोटो खींच कर चले जाते हैं और तो और लोग अपने घर का कूड़ा भी यही फेंकने लगे है. मना करने पर लोग झगड़ने को तैयार हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: लोक अदालत में पहली बार एसिड अटैक विक्टिम्स और यौन पीड़ितों को बनाया गया सदस्य

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.