ETV Bharat / state

LJP Ashirwad yatra: पिता की जयंती पर बोले चिराग, आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा - Hajipur ashirwad yatra

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की आज जयंती (Chirag Paswan Ashirwad Yatra) है. इस मौके पर बिहार में सियासी हलचल जारी है. आज जहां दिल्ली LJP ऑफिस से चिराग पासवान ने 'आशीर्वाद यात्रा' निकाली, वहीं उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) भी आज अपने भाई को नमन कर रहे हैं

chirag-paswan-ashirwad-yatra-in-delhi-ljp-office-on-ram-vilas-paswan-birthday
चिराग की आशीर्वाद यात्रा.
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: वर्चस्व की लड़ाई के बीच चिराग पासवान आज अपने पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती मना रहे हैं. इस बीच दिल्ली स्थित LJP ऑफिस से लोक जान शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 'आशीर्वाद यात्रा' (Chirag Paswan Ashirwad Yatra) निकालते नजर आए. इस दौरान चिराग भावुक भी नजर आए. पार्टी ऑफिस में चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी आम लोगों की पार्टी है और रामविलास पासवान जी के काम जो अधूरे रह गए हैं वो हम और पार्टी का हर व्यक्ति पूरा करेगा.

chirag-paswan-ashirwad-yatra-in-delhi-ljp-office-on-ram-vilas-paswan-birthday
किताब भी लॉन्च की गई

किताब भी लॉन्च की गई

'आशीर्वाद यात्रा' ((Chirag Paswan Ashirwad Yatra) के दौरान चिराग पासवान का पूरा परिवार मौजूद रहा और एक किताब भी लॉन्च की गई. ये किताब में राम विलास पासवान के जीवन पर आधारित है. पासवान ने कहा कि कुछ ही दिनों में ये किताब मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी. पार्टी ऑफिस में चिराग पासवान ने मां का चरणस्पर्श किया और आशीर्वाद लिया.

दिल्ली पार्टी ऑफिस में रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई.

बिहार के लिए रवाना

दिल्ली के बाद चिराग पासवान बिहार के लिए रवाना हो गए, जहां वो अपने पिता के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से 'आशीर्वाद यात्रा' (Ashirwad Yatra) का आगाज करेंगे. चिराग ने इस निर्णायक राजनीतिक अभियान के पहले ट्वीट कर पिता को याद किया.

chirag-paswan-ashirwad-yatra-in-delhi-ljp-office-on-ram-vilas-paswan-birthday
चिराग की आशीर्वाद यात्रा
'Happy Birthday Papa Ji'

चिराग ने लिखा, 'Happy Birthday Papa Ji, आप की बहुत याद आती है. मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्थिति में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूं , हार नहीं मानूंगा. मैं जानता हूँ आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, Love You Papa Ji'

chirag-paswan-ashirwad-yatra-in-delhi-ljp-office-on-ram-vilas-paswan-birthday
चिराग ने ट्वीट कर पिता को याद किया.

विरासत की लड़ाई अब नए मोड़ पर

चिराग के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वो लोजपा में वर्चस्व की लड़ाई की मुहिम में हाजीपुर (Hajipur) से यात्रा निकाल रहे हैं, जहां से उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) सांसद हैं. पारस ने लोजपा के 5 और सांसदों के साथ मिलकर चिराग पासवान को अलग कर दिया है. जबकि चिराग पासवान लोजपा में अपनी पकड़ साबित करने के लिए जद्दोजहद में जुटे हैं.

पढ़ें-Corona protocol का उल्लंघन, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट अगले आदेश तक बंद

नई दिल्ली: वर्चस्व की लड़ाई के बीच चिराग पासवान आज अपने पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती मना रहे हैं. इस बीच दिल्ली स्थित LJP ऑफिस से लोक जान शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 'आशीर्वाद यात्रा' (Chirag Paswan Ashirwad Yatra) निकालते नजर आए. इस दौरान चिराग भावुक भी नजर आए. पार्टी ऑफिस में चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी आम लोगों की पार्टी है और रामविलास पासवान जी के काम जो अधूरे रह गए हैं वो हम और पार्टी का हर व्यक्ति पूरा करेगा.

chirag-paswan-ashirwad-yatra-in-delhi-ljp-office-on-ram-vilas-paswan-birthday
किताब भी लॉन्च की गई

किताब भी लॉन्च की गई

'आशीर्वाद यात्रा' ((Chirag Paswan Ashirwad Yatra) के दौरान चिराग पासवान का पूरा परिवार मौजूद रहा और एक किताब भी लॉन्च की गई. ये किताब में राम विलास पासवान के जीवन पर आधारित है. पासवान ने कहा कि कुछ ही दिनों में ये किताब मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी. पार्टी ऑफिस में चिराग पासवान ने मां का चरणस्पर्श किया और आशीर्वाद लिया.

दिल्ली पार्टी ऑफिस में रामविलास पासवान की जयंती मनाई गई.

बिहार के लिए रवाना

दिल्ली के बाद चिराग पासवान बिहार के लिए रवाना हो गए, जहां वो अपने पिता के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से 'आशीर्वाद यात्रा' (Ashirwad Yatra) का आगाज करेंगे. चिराग ने इस निर्णायक राजनीतिक अभियान के पहले ट्वीट कर पिता को याद किया.

chirag-paswan-ashirwad-yatra-in-delhi-ljp-office-on-ram-vilas-paswan-birthday
चिराग की आशीर्वाद यात्रा
'Happy Birthday Papa Ji'

चिराग ने लिखा, 'Happy Birthday Papa Ji, आप की बहुत याद आती है. मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्थिति में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूं , हार नहीं मानूंगा. मैं जानता हूँ आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, Love You Papa Ji'

chirag-paswan-ashirwad-yatra-in-delhi-ljp-office-on-ram-vilas-paswan-birthday
चिराग ने ट्वीट कर पिता को याद किया.

विरासत की लड़ाई अब नए मोड़ पर

चिराग के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वो लोजपा में वर्चस्व की लड़ाई की मुहिम में हाजीपुर (Hajipur) से यात्रा निकाल रहे हैं, जहां से उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) सांसद हैं. पारस ने लोजपा के 5 और सांसदों के साथ मिलकर चिराग पासवान को अलग कर दिया है. जबकि चिराग पासवान लोजपा में अपनी पकड़ साबित करने के लिए जद्दोजहद में जुटे हैं.

पढ़ें-Corona protocol का उल्लंघन, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट अगले आदेश तक बंद

Last Updated : Jul 5, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.