नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से khyala थाना इलाके में ठगी और चीटिंग के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय थी. पुलिस ने अपने सूत्रों को अलग-अलग इलाके में सतर्क कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने लगातार कई घंटों की छानबीन की. काफी सारे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये. इसके बाद एक संदिग्ध की पहचान की गयी.
जिसके बाद हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल सुधीर और कस्टमर राकेश की एक टीम इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. फिर वह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की उम्र महज 19 साल है. पूछताछ में उसने बताया कि वह लोगों को लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. किसी को ज्वेलरी तो किसी को नोटों का बंडल देने का लालच देता. मिली जानकारी के अनुसार पहले भी इस तरह की घटना इसी इलाके से सामने आ चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफाेड़, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दो एजेंट को दबोचा
पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास नोटों का बंडल हाेता जिसमें सिर्फ ऊपर और नीचे ही नोट होते थे. बीच में उसी आकार के कागज के टुकड़े होते थे. जिसे भी टारगेट करता उसे कोने से दिखाकर अपनी जाल में फंसा लेता, क्योंकि सामने वाले को देख कर ऐसा लगता कि पूरा नोटों का बंडल है. फिलहाल पुलिस इसी तरीके से अपराध करने वाले इसके बाकी साथियों के साथ साथ अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप