नई दिल्ली: राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में इन दिनों दूध चोरों का आतंक है. 27 मई को दुकान के बाहर रखा 40 किलो दूध चोरी हो गया था, यह वारदात CCTV में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटे में साफ दिख रहा था कि स्कूटी सवार दो लड़के स्कूटी से आते हैं और दुकान के बाहर रखे लगभग 6 कैरेट में 75 किलो दूध लेकर चंपत हो जाते हैं. बुधवार को भी दुकान के बाहर रखे 80 किलो दूध की चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई.
फिर दूध की चोरी, पहले 40 और अब 80 किलो
राजौरी गार्डन में इन दिनों दूध की चोरी की वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल घर या दुकान के बाहर रखे दूध का कैरेट दो स्कूटी सवार चोर आते हैं और चुरा कर ले जाते हैं. 27 मई की एक वारदात राजौरी गार्डन के टैगोर गार्डन इलाके में हुई, जिसमें घर के बाहर रखे 3 कैरेट, जिसमें लगभग 40 किलो दूध था. इसे स्कूटी सवार चुरा ले जाते हैं. इसी इलाके की दूसरी दुकान के बाहर से 6 कैरेट, जिसमें लगभग 80 किलो दूध था, वही स्कूटी सवार लड़के चुरा कर भाग जाते हैं. माना जा रहा है कि नशे के लिए ये दूध की चोरियां हो रही है. पुलिस भी इस एंगल से जांच करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: वायरल वीडियो वाले पुलिसकर्मियों के नाम आए सामने, हुए लाइन हाजिर
ये भी पढ़ें- टैगोर गार्डन में दूध की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देख सकते हैं कि दुकान के बाहर 6 कैरेट दूध रखा हुआ है और स्कूटी पर सवार दो लड़के दूसरी तरफ से आते हैं फिर कुछ देर बाद दुकान के बाहर आकर रुक जाते हैं और एक लड़का जो पीछे बैठा है वह उतरकर बारी-बारी से सभी दूध के कैरेट स्कूटी पर रख लेता है. इतने कैरेट स्कूटी पर रखने के बाद कैरेट उनके सिर से ऊंचा हो जाता है. वे सारे दूध के कैरट लेकर भाग जाते हैं.
चोरों की तलाश जारी
फिलहाल अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी का नंबर निकालने के साथ-साथ चोर की तलाश की जा रही है. पुलिस नशे के लिए चोरी करने के एंगल पर भी जांच कर रही है.