नई दिल्ली: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर पंजाबी बाग के आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई. इसके जरिए बताया गया कि किस तरह संतुलित जीवन पद्धति के जरिए कैंसर को मात दे सकते हैं.
'आयुर्वेद और पंचगव्य के जरिए मरीजों का इलाज'
इस मौके पर अस्पताल के प्रधान अतुल सिंघल ने बताया कि कैंसर जैसे घातक रोग का इलाज संतुलित जीवन पद्धति अपना कर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और पंचगव्य के जरिए हमारे अस्पताल में मरीजों का पिछले पांच साल से इलाज किया जा रहा है.
'जीवन में अनुशासन लाना होगा'
अस्पताल के डॉ. भरत देव मुरारी और डॉ. मुकुंद वाणी ने मरीजों से कहा कि कैंसर का इलाज बेहद धैर्य और अनुशासन के साथ होता है. सभी मरीजों को अपने जीवन में अनुशासन लाना होगा और समाज को भी जागरूक करना होगा तभी हम कैंसर को मात दे सकते हैं.
ट्रस्टी समेत कई लोग हुए शामिल
इस मौके पर अस्पताल के ट्रस्टी शंकर बंसल, नरेश पाल गर्ग, विवेक गर्ग, विजय बंसल ओर जगदीश राय गोयल भी मौजूद थे.