ETV Bharat / state

पड़ोसी का कितना आता है बिजली बिल अब बता देगा ये स्मार्ट एप, रखेगा सभी पर नजर

बीवाईपीएल ने टेरी के साथ मिलकर एक ऐसा स्मार्ट मोबाइल एप विकसित किया है, जो आपके पड़ोसियों की बिजली खपत की जानकारी देगा. आपके पड़ोसियों की बिजली खपत पर नजर रखेगा और आपको बताएगा कि उनमें ऐसी क्या खूबियां हैं कि जिससे उनका बिजली बिल कम आ रहा है और आपका ज्यादा.

BYPL तैयार कर रहा स्मार्ट एप, रखेगा बिजली खपत पर नजर
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:58 PM IST

नई दिल्ली: बिजली कंपनी बीवाईपीएल (BYPL) ने एक ऐसा मोबाइल एप विकसित किया है, जो बताएगा कि आपके पड़ोसी का बिजली बिल आपसे कम क्यों आता है और आपको ज्यादा क्यों.

बीवाईपीएल ने टेरी के साथ मिलकर एक ऐसा स्मार्ट मोबाइल एप विकसित किया है, जो आपके पड़ोसियों की बिजली खपत की जानकारी देगा. आपके पड़ोसियों की बिजली खपत पर नजर रखेगा और आपको बताएगा कि उनमें ऐसी क्या खूबियां हैं कि जिससे उनका बिजली बिल कम आ रहा है और आपका ज्यादा.

संवाददाता शहजाद आबिद की रिपोर्ट

एप को नाम दिया गया है SUSTHOME

ये एप आपको बिजली की खपत और बिजली के बिल में कमी लाने के स्मार्ट तरीके भी बताएगा, पहले चरण में आपको मयूर विहार के अभिनव महाविला, उना और आनंद लोक साहित्य में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए इसे लांच किया जा रहा है, दूसरे चरण में इसमें दो लाख रेजिडेंशियल उपभोक्ताओं को कवर किया जाएगा.

ये एक यूनिक बिहेवरियल एनर्जीस सेविंग ऐप है जिसे सस्टहोम नाम दिया गया है. ये मोबाइल एप उपभोक्ताओं की बिजली खपत से जुड़ी आदतों का अध्ययन और विश्लेषण करेगा. विश्लेषण करने के बाद ही ऐप बताएगा कि उतने ही बड़े घर और उपकरण वाले अन्य उपभोक्ताओं के यहां बिजली की कम खपत क्यों हो रही है.

ये एप उपभोक्ताओं को इस बारे में भी अवगत कराएगा कि उपभोक्ता कौन-कौन से उपाय अपनाकर अपनी बिजली खपत को अपने स्मार्ट पड़ोसी की तरह कम कर सकते हैं.

बिजली कंपनी बीएसईएस ने बिजली की अनियंत्रित पीक डिमांड में कमी लाने के उद्देश्य से एक मेगा डीएसएम(DSM) यानी मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है ये एप उसी मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

बीएसईएस (BSES) के इस मेगा डीएसएम प्लान से, आने वाले दिनों में मध्य और पूर्वी दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड में एक लाख किलोवाट तक की कमी आने की संभावना है.

नई दिल्ली: बिजली कंपनी बीवाईपीएल (BYPL) ने एक ऐसा मोबाइल एप विकसित किया है, जो बताएगा कि आपके पड़ोसी का बिजली बिल आपसे कम क्यों आता है और आपको ज्यादा क्यों.

बीवाईपीएल ने टेरी के साथ मिलकर एक ऐसा स्मार्ट मोबाइल एप विकसित किया है, जो आपके पड़ोसियों की बिजली खपत की जानकारी देगा. आपके पड़ोसियों की बिजली खपत पर नजर रखेगा और आपको बताएगा कि उनमें ऐसी क्या खूबियां हैं कि जिससे उनका बिजली बिल कम आ रहा है और आपका ज्यादा.

संवाददाता शहजाद आबिद की रिपोर्ट

एप को नाम दिया गया है SUSTHOME

ये एप आपको बिजली की खपत और बिजली के बिल में कमी लाने के स्मार्ट तरीके भी बताएगा, पहले चरण में आपको मयूर विहार के अभिनव महाविला, उना और आनंद लोक साहित्य में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए इसे लांच किया जा रहा है, दूसरे चरण में इसमें दो लाख रेजिडेंशियल उपभोक्ताओं को कवर किया जाएगा.

ये एक यूनिक बिहेवरियल एनर्जीस सेविंग ऐप है जिसे सस्टहोम नाम दिया गया है. ये मोबाइल एप उपभोक्ताओं की बिजली खपत से जुड़ी आदतों का अध्ययन और विश्लेषण करेगा. विश्लेषण करने के बाद ही ऐप बताएगा कि उतने ही बड़े घर और उपकरण वाले अन्य उपभोक्ताओं के यहां बिजली की कम खपत क्यों हो रही है.

ये एप उपभोक्ताओं को इस बारे में भी अवगत कराएगा कि उपभोक्ता कौन-कौन से उपाय अपनाकर अपनी बिजली खपत को अपने स्मार्ट पड़ोसी की तरह कम कर सकते हैं.

बिजली कंपनी बीएसईएस ने बिजली की अनियंत्रित पीक डिमांड में कमी लाने के उद्देश्य से एक मेगा डीएसएम(DSM) यानी मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है ये एप उसी मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

बीएसईएस (BSES) के इस मेगा डीएसएम प्लान से, आने वाले दिनों में मध्य और पूर्वी दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड में एक लाख किलोवाट तक की कमी आने की संभावना है.

Intro:बिजली कंपनी बीवाईपीएल ने एक ऐसा मोबाइल एप विकसित किया है जो बताएगा कि आपके पड़ोसी का बिजली का बिल क्यों काम आता है और आपका ज्यादा.


Body:बीवाईपीएल ने टेरी के साथ मिलकर एक ऐसा स्मार्ट मोबाइल एप विकसित किया है, जो आपके पड़ोसियों की बिजली खपत की चुगली करेगा. आपके पड़ोसियों की बिजली खपत पर नजर रखेगा और आपको बताएगा कि उनमें ऐसी क्या खूबियां हैं कि उनका बिजली का बिल कम आ रहा है और आपका ज्यादा. यह अब आपको बिजली की खपत और बिजली के बिल में कमी लाने के स्मार्ट तरीके भी बताएगा, पहले चरण में आपको मयूर विहार के अभिनव महाविला, उना और आनंद लोक साहित्य में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए लांच किया जा रहा है, दूसरे चरण में इसमें दो लाख रेजिडेंशियल उपभोक्ताओं को कवर किया जाएगा.

यह एक यूनिक बिहेवरियल एनर्जिस सेविंग ऐप है जिसे सस्टहोम नाम दिया गया है. यह मोबाइल एप उपभोक्ताओं की बिजली खपत से जुड़ी आदतों का अध्ययन व विश्लेषण करेगा, विश्लेषण करने के बाद ही ऐप बताएगा कि उतने ही बड़े घर और उपकरण वाले अन्य उपभोक्ताओं के यहां बिजली की कम खपत क्यों हो रही है, एप उपभोक्ताओं को इस बारे में भी अवगत कराएगा कि उपभोक्ता कौन-कौन से उपाय अपनाकर अपनी बिजली खपत को अपने स्मार्ट पड़ोसी की तरह कम कर सकते हैं.

बिजली कंपनी बीएसईएस ने बिजली की अनियंत्रित पीक डिमांड में कमी लाने के उद्देश्य से एक मेगा डीएसएम यानी मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है यह आप उसी मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा है.




Conclusion:बीएसईएस के इस मेगा डीएसएम प्लान से, आने वाले दिनों में मध्य और पूर्वी दिल्ली में बिजली की पिक डिमांड एक लाख किलोवाट तक की कमी आने की संभावना है.
Last Updated : Jun 28, 2019, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.