नई दिल्ली: एनजीटी के एक आदेश के बाद पार्कों में लगे बोरवेल को सील करने की कार्रवाई से राजौरी गार्डन ग्रीन एमआईजी फ्लैट्स के लोग बेहद परेशान हैं क्योंकि आदेश के बाद ग्रीन फ्लैट्स के सभी बोरवेल सील कर दिए गए, जिससे 14 पार्कों के फूल, पौधों के सूखने का खतरा बढ़ गया.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर होगी किसान की 'रिंग सेरेमनी', राकेश टिकैत होंगे शामिल
बोरवेल सील, सोसायटी परेशान
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के एक आदेश से राजौरी गार्डन स्थित ग्रीन एमआईजी फ्लैट्स की आरडब्लूए और स्थानीय लोग पशोपेश में हैं क्योंकि आदेश पार्कों में लगे बोरवेल को सील करने का और इस आदेश के बाद इस फ्लैट्स के तीन पार्कों में लगे बोरवेल को सील कर दिया गया.
यहां के लोगों का कहना है कि अब यहां के 14 पार्कों में पानी का संकट हो गया है, जिसके कारण आने वाले दिनों में पानी की किल्लत के कारण फूल सूख जाएंगे और हरियाली खत्म हो जाएगी. लोगों का कहना है कि जब बोरवेल सील करने का आदेश 2019 का है तो अब तक इन पार्कों के लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था तो होनी चाहिए क्योंकि यही एनजीटी प्रदूषण कम करने और हरियाली बढ़ाने की बात करती है, लेकिन जब पौधों को पानी नहीं मिलेगा तो हरियाली कैसे रहेगी.
लोगों का कहना है कि यहां लोगों को पीने का पानी बमुश्किल मिल रहा है तो पौधों को पानी कहां से मिलेगा. अब इस बात से यहां के लोग बेहद परेशान हैं और उनका ये भी कहना है कि इस कार्रवाई के बारे में RWA को कुछ नहीं बताया गया और डीएम ऑफिस से टीम चुपचाप आकर बोरवेल को सील कर गयी.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में हुई सबसे ज्यादा नॉर्मल डिलीवरी, जानिए क्या रही वजह
बोरवेल सीलिंग की कार्रवाई रहेगी जारी
अभी सोसायटी में बोरवेल को सील करने की कार्रवाई जारी रहेगी. दरअसल राजधानी में भू जलस्तर में गिरावट तेजी से हो रही है और इसी सिलसिले में एनजीटी की ये कार्रवाई हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ़ पार्कों में पानी की जरूरत भी अहम है, जिसके लिए ठोस योजना बनाई जाने की जरूरत है. वर्ना पानी की किल्लत से हरियाली खत्म हो जाएगी.