नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने इसे अपने संघर्ष की जीत के साथ-साथ दिल्ली के लोगों की बड़ी जीत बताई. वहीं सांसद मनोज तिवारी ने नैतिक आधार पर अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की है. जब कि दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के लिए पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा. मनीष सिसोदिया के इस्तीफा पर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी कटाक्ष किया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि 'इस्तीफों की स्याही से शराब के दाग़ नहीं धुला करते!'
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिरकार बीजेपी का संघर्ष रंग लाया. बीजेपी लंबे समय से सत्येंद्र जैन जब जेल गए उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी. आज आखिरकार शर्म के मारे अरविंद केजरीवाल को उन दोनों का इस्तीफा लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. साथ ही सच्चाई की भी जीत है. सचदेवा ने यह भी कहा, शराब घोटाले मैं लिफ्ट और दलाली खाने वाले अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफा देना पड़ेगा, क्योंकि यह लड़ाई अभी थमी नहीं है. शराब घोटाला आप की सहमति से आपके नाक के नीचे हुआ, इसलिए आप के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी का संघर्ष चलता रहेगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से बीजेपी के सांसद और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जबरदस्त फटकार से आपकी नींद टूटी और आखिरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने यह भी लिखा कि नैतिक आधार पर तो आप का इस्तीफा भी अरविंद केजरीवाल जी बनता है.
इसे भी पढ़ें: Sisodia and Jain Resign: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह जीत दिल्ली की जनता की हुई है, जो बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि दोनों भ्रष्ट मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को कैबिनेट से हटना पड़ा और जो दबाव हम लोग लगातार डाल रहे थे कि भ्रष्टाचारी मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करो. उन्होंने कहा दिल्ली के साथ लूट और धोखा करने वाले को कभी माफ नहीं किया जाएगा और उस न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Education Vs Liquor Policy: दिल्ली सरकार की साख को शिक्षा ने उठाया, शराब ने डुबाया