नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब सभी पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है. जिसे लेकर दिल्ली के अनेक हिस्सों में नेता और पार्टियों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर रहे हैं.
बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
कुछ ऐसा ही विरोध प्रदर्शन पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा इलाके में बीजेपी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा आप पार्टी के खिलाफ किया गया. जहां बीजपी नेताओं ने जमकर AAP का विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया साथ ही जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि मादीपुर विधानसभा में पिछले कई सालों से पानी और सीवर की समस्या लगातार बनी हुई है. जहां सैकड़ों शिकायतों के बाद भी आम आदमी पार्टी सरकार व क्षेत्रीय विधायक गिरीश सोनी पूरी तरह इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम रहे हैं.
ऐसे में जनता परेशान है जहां पहले भी बीजेपी पानी और सीवर को लेकर कई बार सड़कों पर उतर चुकी है और मटका फोड़ प्रदर्शन तक कर चुकी है. उसके बावजूद भी इलाके में आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
'मूलभूत सुविधाएं नहीं हुई पूरी'
ऐसे में बीजेपी नेताओं का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार महज सपने दिखाने और फ्री प्रलोभन देने की पार्टी बन चुकी है. जबकि लोगों की मूलभूत सुविधाएं आज भी पूरी नहीं हो पाई है और दिल्ली की जनता परेशान है. फिलहाल मादीपुर विधानसभा इलाके में बीजेपी का आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. और बीजेपी नेताओं का कहना है कि आगे भी इसी तरह से विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.