नई दिल्ली: तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की. इसके साथ ही अब भाजपा की तैयारी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हो चुकी है. वेस्ट दिल्ली में बीजेपी के नेताओं का मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को हरी नगर विधानसभा इलाके में धार्मिक संगठन के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.
दरअसल, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से जुड़े लोगों को शामिल किया गया. बैठक का आयोजन पूर्व अकाली नेता और बीजेपी के सहयोगी रहे अवतार सिंह हित के घर में रखा गया. इसकी वजह अवतार सिंह हित के इलाके में सिख समुदाय के बीच गहरी पैठ थी. उनकी मौत के बाद इलाके में सिख राजनीति को दिशा देने वाला कोई नहीं है. ऐसे में बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही उनके दामाद रविंद्र सिंह सोनू को पश्चिमी जिला भाजपा में उपाध्यक्ष का पद दिया.
बीजेपी अब उनके सहारे इस इलाके के सिख वोटरों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है, ताकि इसका फायदा आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिल सकें. कार्यक्रम की अगवाई पश्चिमी जिला भाजपा के अध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर ने की. उनके साथ-साथ जिले के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही काफी संख्या में इलाके के सिख समुदाय के लोगों के साथ-साथ अन्य समाज और धर्म के लोग शामिल हुए.
- ये भी पढ़ें: AAP सांसद राघव चड्ढा की संसद सदस्यता बहाल, बोले- फिर से जनता के मुद्दों को संसद के अंदर उठाऊंगा
कार्यक्रम के दौरान चर्चा में पश्चिमी जिला भाजपा अध्यक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा किए गए उत्थान के कार्यों की चर्चा करने के साथ करतारपुर कॉरिडोर की भी चर्चा की गई. इस दौरान लोगों में भरपूर जोश और उत्साह देखने को मिला. साथ ही यह दावा किया गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वर्तमान सांसद प्रवेश वर्मा को पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक वोटो से जिता कर भेजा जाएगा.