नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान स्थानीय लोगों से लेकर नेता, हर कोई जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी बीच पश्चिमी दिल्ली पंजाबी बाग इलाके के मादीपुर की झुग्गियों में सांसद प्रवेश वर्मा की तरफ से लोगों की अलग अंदाज में मदद की जा रही है. दरअसल बिना बताए यहां पर लोगों के लिए राशन और पीपीई किट को रखा जा रहा है.
दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे
ऐसा इसीलिए किया गया ताकि इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को यह महसूस ना हो की इनको किसी के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के तीसरे चरण के चलते कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे, इसके लिए पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर पंजाबी बाग इलाके में सांसद प्रवेश वर्मा की कोरोना वॉरियर्स टीम के मेंबर कपिल महेंद्र और स्वाति शर्मा दिन-रात लगातार जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे हुए हैं.
प्रवेश वर्मा ने की मदद
पंजाबी बाग के मादीपुर की झुग्गियों के मजदूर लोग जब अपने घरों को पलायन कर रहे थे. तभी पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने अपनी टीम को कहा कि बिना किसी का दरवाजा खटखटाएं सभी के घरों के सामने पीपीई किट और राशन के पैकेट रख दें, जिससे उन सभी लोगों को यह ना महसूस हो कि हमने किसी के आगे हाथ फैलाया है.