नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन सभी पार्टियों के नेता सड़कों पर उतरकर हर मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में तिलक नगर इलाके में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया.
बुजुर्गों के इंसाफ के लिए किया धरना प्रदर्शन
बीजेपी नेताओं ने बुजुर्गों के इंसाफ के लिए धरना प्रदर्शन के साथ नजफगढ़ रोड पर ट्रैफिक जाम लगाकर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके चलते घंटों तक ट्रैफिक जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे.
वहीं नेताओं का आरोप है कि पिछले कई सालों से दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुजुर्गों के पेंशन को लेकर कोई काम नहीं किया गया और ना ही किसी की नई पेंशन लगाई गई.
ऐसे में दिल्ली के बुजुर्गों के साथ दिल्ली सरकार नाइंसाफी कर रही है. जिसके लिए BJP पार्टी बुजुर्गों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी हक के लिए लड़ाई लड़ेगी.
बुजुर्गों की पेंशन को नहीं किया गया रिन्यू
इस मौके पर BJP पार्टी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्टेजों पर खड़े होकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं.
जहां पिछले कई सालों से बुजुर्गों की पेंशन को न ही रिन्यू किया गया और ना ही नई पेंशन ने लगाई गई है. वहीं कई बार पेंशन के फॉर्म के लिए पांच पांच हजार रूपये की रिश्वत भी ली गई.
फिलहाल बीजेपी का यही कहना है कि बुजुर्गों के हक के लिए वे हमेशा बुजुर्गों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली सरकार का विरोध करते रहेंगे.